प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मोत्सव कार्यक्रम में नगर भाजपा के साथ सम्मिलित हुए विधायक डॉ. योगेश पंडाग्रे – फल वितरित कर किया हनुमान चालीसा का पाठ
आमला – भारतीय जनता पार्टी नगर मंडल आमला के द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 71 वें जन्मदिन के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया ।
आमला सारणी विधायक विधायक डॉ योगेश पंडाग्रे, भाजपा जिला उपाध्यक्ष नरेंद्र गढेकर मंडल, अध्यक्ष रामकिशोर देशमुख एवं बड़ी संख्या में उपस्थित कार्यकर्ताओं के द्वारा शासकीय चिकित्सालय आमला में मरीजों को फल बिस्किट वितरित किए गए ।
विधायक डॉ योगेश पंडाग्रे ने उतारी आरती कार्यकर्ताओं ने किया हनुमान चालीसा का पाठ
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के जन्मदिन के अवसर पर भाजपा नगर मंडल द्वारा श्री राम भक्त हनुमान मंदिर गोविंद कॉलोनी एवं रेलवे कॉलोनी में हनुमान चालीसा का पाठ किया गया इस दौरान विधायक डॉ. योगेश पंडाग्रे ने हनुमान जी की आरती उतारी एवं कार्यकर्ताओं के द्वारा हनुमान चालीसा का पाठ किया गया एवं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दीर्घायु होने की प्रार्थना की गई ।
प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर शत-प्रतिशत टीकाकरण का आवाहन
प्रधानमंत्री के जन्मदिन के अवसर पर सेवा और समर्पण अभियान के अंतर्गत क्षेत्रीय विधायक डॉ योगेश पंडाग्रे ने रेलवे चिकित्सालय में संचालित वैक्सीनेशन सेंटर पर टीकाकरण के लिए आए लोगों से चर्चा करते हुए कहां की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व मे वैश्विक महामारी कोरोना की रोकथाम के लिए चलाए जा रहे विश्व के सबसे बड़े टीकाकरण अभियान को सफल बनाना हम सभी की जिम्मेदारी है इस दौरान भाजपा महिला मोर्चा कि कार्यकर्ताओं के द्वारा वैक्सीनेशन सेंटर पर रंगोली बनाई गई एवं टीकाकरण के लिए आए लोगों का तिलक लगाकर स्वागत किया गया वहीं ग्राम बोरी भाजपा कार्यकर्ताओं के द्वारा वृक्षारोपण किया गया
सेवा और समर्पण अभियान के प्रभारी चिरौंजी पटेल ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर सेवा और समर्पण अभियान के अंतर्गत भाजपा नगर मंडल आमला के द्वारा लगातार धार्मिक स्थलों की सफाई वृक्षारोपण फल वितरण टीकाकरण के लिए जागरूकता के कार्यक्रम किए जा रहे ।
इस अवसर पर विधायक डॉ योगेश पंडाग्रे, जिला भाजपा उपाध्यक्ष नरेंद्र गढेकर, नगर मंडल अध्यक्ष रामकिशोर देशमुख, वरिष्ठ भाजपा नेता ओमप्रकाश मालवीय, चिरौंजी पटेल, भरत यादव, अशोक नागले, महामंत्री प्रदीप ठाकुर, राजेश पंडोले समेत बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी उपस्थित रहे ।