वैक्सीन के दोनों डोज लगवाएं और कोरोना से पूर्णतः सुरक्षा पाएं – जिलेवासियों से कलेक्टर सिंह ने कि अपील
( पंकज पाल जिला ब्यूरो चीफ )
होशंगाबाद – कोरोना महामारी के खिलाफ वैक्सीन ही हमारा सुरक्षा कवच है, वैक्सीन के दोनों डोज अवश्य लगवाएं और कोरोना से पूर्णतः सुरक्षा पाएं, यह अपील कलेक्टर होशंगाबाद नीरज कुमार सिंह ने जिले के नागरिकों से की हैं ।
कलेक्टर सिंह ने कहा कि जिले में 17 सितम्बर को कोविड वैक्सीनेशन महाअभियान के तीसरा चरण का आयोजन किया जा रहा है सभी नागरिकों से आग्रह है कि जिन्होंने अभी तक कोविड वैक्सीन का पहला डोज नहीं लगवाया है तथा वें नागरिक जिनका दूसरा डोज लगवाने का समय पूरा हो चुका है, वे कोरोना से संपूर्ण सुरक्षा के लिए 17 सितम्बर को अपने नजदीकी टीकाकरण केंद्र पर जाकर कोविड का टीका जरूर लगवाएं ।
कलेक्टर सिंह ने कहा कि जिले में सभी टीकाकरण केंद्रों पर नागरिकों की सुविधाओं के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की गई है नागरिक आगे आएं और महाअभियान में भागीदार बन अपना टीकाकरण पूर्ण कराएं ।