अज्ञात कारणों के चलते कस्तूरबा वार्ड निवासी युवक ने पेट्रोल डाल खुद को किया आग के हवाले हालत गंभीर
( पंकज पाल जिला ब्यूरो चीफ )
पिपरिया – शुक्रवार शनिवार की देर रात कस्तूरबा वार्ड निवासी 35 वर्षीय युवक ने अपने ही घर मे पेट्रोल डालकर आग लगा ली जिससे वह बुरी तरह जल गया आनन फानन में परिजनों द्वारा शासकीय अस्पताल पिपरिया लाया गया जिसे प्राथमिक उपचार देकर जिला अस्पताल रिफर किया गया है ।
मंगलवारा थाना पिपरिया में पदस्थ सहायक उपनिरीक्षक गणेश राय के अनुसार कस्तूरबा वार्ड पिपरिया निवासी करीब 35 वर्षीय युवक के द्वारा अपने ऊपर पेट्रोल डालकर आग लगाने की सूचना देर रात पिपरिया अस्पताल के डॉक्टर बीएमओ डा. अरविंद अग्रवाल से प्राप्त हुई है जिसमें युवक लगभग 50 प्रतिशत जल गया है गंभीर हालत होने से जिला अस्पताल होशंगाबाद रेफर किया गया है आग लगाने का कारण अज्ञात बताया जा रहा है ।