25 एवं 26 अगस्त को आयोजित होगा कोविड वैक्सीनेशन महाअभियान – सुचारू रूप से संचालन के लिए जिले भर में नियुक्त हुए नोडल अधिकारी
( पंकज पाल जिला ब्यूरो चीफ )
होशंगाबाद – जिले में 25 एवं 26 अगस्त 2021 को व्यापक स्तर पर कोविड वैक्सीनेशन महाअभियान के द्वितीय चरण का आयोजन किया जा रहा है, इस महा अभियान में टीकाकरण के लिए समस्त आवश्यक व्यवस्थाओं एवं अभियान के सुचारू रूप से संचालन के लिए कलेक्टर धनंजय सिंह के निर्देशानुसार जिला पंचायत सीईओ मनोज सरियाम द्वारा नोडल अधिकारी नियुक्त किए गए है ।
नोडल अधिकारियों द्वारा अभियान के दौरान टीकाकरण केन्द्रों पर कोविड प्रोटोकॉल का पालन, बैठक व्यवस्था, पेयजल, लॉजिस्टिक्स आदि समुचित व्यवस्थाएं सुनिश्चित करेंगे, साथ ही लाभार्थीयों को वैक्सीनेशन के लिए प्रेरित करना तथा वृद्ध एवं दिव्यांग व्यक्तियों के टीकाकरण के लिए सहायता हेतु उचित व्यवस्था करना आदि कार्य किए जाएंगे।
कोविड वैक्सीनेशन महाअभियान 2.0 हेतु विकासखण्ड बाबई के लिए सहायक आयुक्त आदिवासी विकास श्रीमती चंद्रकांता सिंह मोबाईल नं. 9425832691 को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है, इसी तरह सिवनीमालवा के लिए जिला शिक्षा अधिकारी रवि सिंह बघेल मोबाईल नं. 9425427241, बनखेड़ी के लिए सहायक परियोजना समन्वयक जिला शिक्षा केन्द्र सुरेन्द्र वासनिक 7354003514, सोहागपुर के लिए जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग ललित डेहरिया मोबाईल नं. 94251758811, पिपरिया के लिए उप संचालक पशु चिकित्सा सेवा जितेन्द्र कुल्हारे मोबाईल नं. 8889472736, डोलरिया के लिए सहायक संचालक पिछड़ा वर्ग तथा अल्पसंख्यक सुधीर पाठक मोबाईल नं. 9826057033, होशंगाबाद के लिए प्राचार्य आईटीआई सुनील कुमार बढि़यें मोबाईल नं. 9826057033, इटारसी के लिए प्राचार्य पोलेटेक्निक कॉलेज आर एस सोलंकी मोबाईल नं. 9826381117, केसला के लिए संचालक महिला एवं बाल विकास विभाग बी पी गौर मोबाईल नं. 9425072147 को नोडल अधिकारी नियुक्त किया है ।
समस्त नोडल अधिकारियों से डाटा एकत्रित करने के लिए प्राचार्य पॉलिटेक्निक कालेज होशंगाबाद श्री आर आर चंद्राकर मोबाईल नं. 9827896042 को समन्वयक के रूप में अधिकृत किया गया ।