एक सहयोग ऐसा भी जो डिप्टी कलेक्टर निशा बांगरे द्वारा दिया गया
बैतूल – संवेदना मनुष्य का सबसे पवित्र तत्व है, इसकी मात्रा ही मनुष्य को अच्छा या बहुत अच्छा बनाती है, बहुत अच्छे लोगो का बड़ी मात्रा में होना ही इस दुनिया को ख़ूबसरत बनाता है और डिप्टी कलेक्टर निशा बांगरे ने साबित किया कि वे उन्ही लोगो मे से एक है ।
कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि आईं डिप्टी कलेक्टर निशा बांगरे ने सबको भावुक कर दिया, अपने उद्धबोधन में उन्होंने कहा कि मैं काफी समय से गौशाला के लिए सहयोग करना चाह रही हूँ, गौशाला परिवार जो राशि कहे 5000 या 11000 या और भी कुछ, मैं देने के लिए प्रतिबद्ध हूँ, परन्तु मैं गौशाला के लिए कुछ ऐसा देना चाहती हूँ जिसका जुड़ाव मुझे हमेशा गौशाला से बांधे रखे, वर्षो बाद भी ये स्थान मुझे स्मरण कराता रहे कि ये मेरे लिए कितना खास है इसलिए मैं अपने ससुराल पक्ष से मिली सोने की अंगूठी इस कार्य के लिए प्रदान करती हूं, उनकी इन बातों ने उपस्थित सभी लोगो को स्तब्ध व निःशब्द व अभिभूत कर दिया, इस तरह के भाव भरे सहयोग मिलते है तो जिम्मेदारी और ज्यादा बढ़ जाती है, गौशाला परिवार भी दृढसंकल्पित है कि दानदाताओ के भरोसे पर खरा उतरे ।