आबकारी विभाग की कुचबंदिया मोहल्ले में की कार्यवाही – 4 लाख 30 हजार की सामग्री सहित 16 प्रकरण कायम
( पंकज पाल जिला ब्यूरो चीफ )
पिपरिया – आबकारी विभाग की कुचबंदिया मोहल्ले में दोपहर के समय कार्यवाही भारी मात्रा में अवैध कच्ची शराब और महुआ लाहन जब्त
पिपरिया वृत प्रभारी नीलेश पवार ने बताया कि आज दिनांक 30.07.2021 को पिपरिया के कुचबंदिया मोहल्ला, अंबेडकर वार्ड में जिला आबकारी के संयुक्त दल द्वारा दबिश दी गई । दोपहर 2:00 बजे से शुरू हुई 03 घंटे की कार्रवाई में 16 प्रकरण आबकारी एक्ट के तहत कायम किए गए, साथ ही कार्यवाही में कुल 4575 किलोग्राम महुआ लाहन और 285 लीटर हाथ भट्टी कच्ची शराब जप्त की गई। यह सामग्री118 प्लास्टिक के कुप्पो ,35 मटको और 12 ड्रमों व प्लास्टिक की बोरियों में रखी गई थी। 07 शराब की चलती भट्टियां मौके पर नष्ट की गई।
जब्त सामग्री की अनुमानित कीमत लगभग 4,30,000/- रूपए है ।
वही 09 आरोपियों को मौके से गिरफ्तार किया गया और 07 प्रकरणों में विवेचना प्रारम्भ की गई ।
पूरी कार्यवाही में आबकारी वृत्त प्रभारी उप निरीक्षक नीलेश पवार, वासुदेव त्रिपाठी, राजेश साहू, सुयश फौजदार, हेमंत चौकसे, मुख्य आरक्षक के के चौरे, नर्मदा प्रसाद मेहरा, रघुवीर प्रसाद निबोदा, मदन रघुवंशी, कैलाश अखंडे, विकास लोखंडे, सुंदर सिंह आबकारी मुख्य आरक्षक , सैनिक संतोष ठाकुर , परमेश्वर पटेल , मलखान सिंह, भगवंत सिंह राजपूत, मोहन यादव, महेश प्रसाद , दिनेश गिरी उपस्थित थे ।