चौकी में हुई शांति समिति की बैठक – ईद को लेकर गाइड लाइन सम्बन्धी दिए दिशा निर्देश
शोभापुर – शोभापुर चौकी में शाम 6 बजे शांति समिति की बैठक शोभापुर चौकी में चौकी प्रभारी रमेश नागले, सरपंच भगत सिंह के तत्वाधान में आयोजित हुई । इस बैठक में मुस्लिम समाज के लोगो को ईद के त्योहार को लेकर शासन द्वारा जारी दिशा निर्देश के पालन सम्बन्धी जानकारी दी गयी । जिस पर मुस्लिम समाज के लोगो ने सहमति जताते हुए कोरोना गाइड लाइन का उलंघन ना करने का आस्वासन भी दिया ।
इस दौरान ईदगाह में होने वाली नमाज में 25 व्यक्ति से अधिक शामिल ना होने वा कुर्बानी के सम्वन्ध में जानकारी साझा करते हुए चौकी प्रभारी रमेश नागले और सरपंच भगत सिंह ने शांति बनाए रखने की अपील की ।
इस बैठक में शरद दुबे , सुधीर ठाकुर, बी डी सराठे, कमलेश आचार्य, हाफिज शाहब, बिलाल खान, फिरोज खान, आशीष आचार्य, मकालू मेहरा, जे पी पटेल, प्रवेश सिलावट, नीतेश मिश्रा ग्रामवासी उपस्थित रहे ।