पत्रकार को मिली फोन पर जान से मारने की धमकी मामला बैतुल जिले के तहसील आमला का
बैतुल – अपनी निष्पक्ष लेखनी के कारण देश कई पत्रकार अपनी जान गवा चुके है, और कई पत्रकार संगठन ने इस विषय मे कई आवेदन के माध्यम से सरकार को अवगत भी कराया मगर इस संदर्भ में सरकार की ओर से किसी भी प्रकार से कोई ठोस कदम नही उठाया गया ऐसे कई मामले सामने आ रहे जिसमे रोजाना पत्रकारो को जान से मारने की धमकी दी जा रही है धमकी के साथ ऐसे भी कई मामले सामने आए है जिसमे हमारे साथियो ने अपनी जान भी गवाई है । ऐसा ही एक मामला बैतुल जिला अंतर्गत आमला थाना क्षेत्र का सामने आया है जिसमे पत्रकार दिलीप चौकीकर को फोन पर जान से मारने की धमकी दी गई है इस मामले को लेकर पत्रकार दिलीप चौकीकर ने बैतुल पुलिस अधीक्षक को पत्र के माध्यम से इस गंभीर विषय पर अवगत कराया है ।
जिसमे बताया गया है कि शरद जैसवाल उर्फ पप्पू पिता निर्भिचन्द जैसवाल जिसके ऊपर कई आपराधिक प्रकरण दर्ज है उसने मेरे नाम की सुपारी देकर जान से मरवाने की कोशिश की जा रही है। उक्त ने मुझे फोन पर धमकी दी है कि वो मुझे जान से खत्म करवा देगा आमला क्षेत्र में हुए गोली कांड की खबर मेरे द्वारा लगातार प्रकाशित की गई जिससे यह मुझसे नाराज है और मुझे जान से मारने की धमकी दे रहा है, मुझे पत्रकारिता के लिए रोजाना समाचार जुटाने कई जगह जाना पड़ता है इस धमकी के कारण मुझे जान का खतरा होने की संभावना है अतः इस विषय पर संज्ञान ले और अपराधी के विरुध्द कार्यवाही करें जिससे पत्रकारो पर कोई दवाब न बना सके ।