आमला गोलीकाण्ड में आरोपी मृतक के द्वारा हथियार लाने वाले व्यक्ति का हुआ खुलासा
आमला – आज दिनांक 16.07.21 को थाना आमला में हाल में ही हुये गोलीकाण्ड में मृतक आरोपी भानूप्रताप सिहं द्वारा जिस व्यक्ति से हथियार लाये गये थे, विवेचना दौरान आरोपी मृतक की सीडीआर और पूछताछ में तथ्य सामने आये कि आरोपी मृतक भानूप्रताप द्वारा दो पिस्टल हैदराबाद हाईवे पर ढाबा संचालक रणवीर राठौर से खरीद कर लायी गई थी आरोपी मृतक भानूप्रताप ट्रक ड्रायवर था जिसका आना जाना हैदराबाद तरफ होता रहता था एवं ट्रक ड्रायवर होने के कारण लम्बी दूरी पर चलने से ढाबों पर खाना खाने के लिये इसका उठना बैठना होता रहता था ।
इसी दौरान इसकी पहचान रणवीर राठौर पिता रामरतन सिहं राठौर उम्र 40 साल से हुई और आरोपी मृतक भानूप्रताप ने रणवीर से दो पिस्टल प्रत्येक 15000 रू की खरीदी परन्तु रणवीर को यह नही पता था कि यह पिस्टल भानू क्यों ले रहा है और रणवीर ने भानूप्रताप से यह पूछना जरूरी भी नही समझा क्योकि रणवीर इस तरह से सामान बेचता रहता था ।
विवेचना दौरान रणवीर राठौर को सरंक्षण में लेकर इस संबंध में पुलिस द्वारा पूछताछ की गई जिसमें अपने बयानों में यह स्वीकारा की भानूप्रताप को दो पिस्टल रणवीर ने बेची थी ।
रणवीर राठौर के विरुध्द पूर्व में भी वर्ष 2010 में थाना इटारसी में आर्म्स एक्ट का प्रकरण पंजीबध्द हुआ था, जिसमें रणवीर राठौर से पुलिस ने पिस्टल बरामद की थी। इसके अलावा कोतवाली बैतूल में भी वर्ष 2012 में 302 भादवि एवं आर्म्स एक्ट में रणवीर राठौर फरार था, प्रकरण की विवेचना जारी है, अन्य तथ्य सामने पर उचित वैधानिक कार्यवाही की जायेगी ।