तहसील सोहागपुर की ग्राम पंचायत शोभापुर में गौशाला होने के बाद भी क्यों घूम रही हैं सड़कों पर गाय – आखिर इतनी लापरवाही क्यों
( पंकज पाल जिला ब्यूरो चीफ )
सोहागपुर – सोहागपुर तहसील के अंतर्गत ग्राम पंचायत शोभापुर में गौशाला को लेकर एक बहुत बड़ी समस्या सामने आ रही है । ग्राम पंचायत शोभापुर में गौशाला होने के बावजूद भी सड़कों पर क्यों घूम रही हैं, गाय जिसके चलते अनेकों बार रोड पर जाम जैसी स्थितियां बन जाती हैं आए दिन एक्सीडेंट होते हैं, अनेकों बार वाहन की चपेट में आकर जानवर भी अपना दम तोड़ देते हैं ।
शोभापुर निवासी विजय साह ( भाऊ ) द्वारा बताया गया कि हम इस विषय को लेकर पंचायत को कई बार आवेदन के साथ निवेदन भी कर चुके हैं, पर पंचायत द्वारा कोई उचित कार्यवाही नहीं हुई ।
ग्राम पंचायत शोभापुर में गौशाला है जो नाम मात्र की है जिसमें लगभग 100 गायों की व्यवस्था है, लेकिन ग्राम पंचायत शोभापुर गौशाला में केवल 20 गाय हैं बाकी की गाय सड़कों पर घूम रही हैं।
जिसके चलते अनेकों समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।
ग्राम पंचायत शोभापुर सचिव से जानकारी मिली कि जब ऐसी कोई समस्या बनती है तो पंचायत द्वारा तुरंत उचित फैसला लिया जाता है, उन्होंने बताते हुए कहा कि यह गाय जो घूम रही हैं, यह निजी गाय हैं, लोग समय का फायदा उठाते हुए जब तक गाय दूध देती है तभी तक उसे अपने घरों में रखते हैं एवं जब गाय दूध देना बंद कर देती है तो उसे बाहर छोड़ दिया जाता है, सचिव द्वारा कहा गया कि वर्तमान समस्या हो सकती है कर्मचारियों की लापरवाही से, अगर ऐसा कुछ हुआ होगा तो उस पर अति शीघ्र उचित निर्णय लिया जाएगा, ओर ऐसे लोग जिनकी गाय है उन्हें पता कर उन कार्यवाही की जाएगी ।
शोभापुर ग्रामवासियों द्वारा जिला कलेक्टर धनंजय सिंह से भी निवेदन किया जा रहा है कि गौशाला में लगभग 500 गायों को रखने की अनुमति प्रदान की जाए जिससे गाय के साथ ही ट्राफिक की भी व्यवस्था सही बनी रहे ।