ग्राम वनवारी क्षेत्र से घर के बाहर खड़ी हीरो होंडा मोटर साइकिल हुई चोरी – फरियादी ने थाने की दर्ज कराई शिकायत
( पंकज पाल जिला ब्यूरो चीफ )
पिपरिया – शहर में चोरी का दौर थमने का नाम नही ले रहा है रविवार देर रात दीपक रघुवंशी पिता प्रेमनारायण रघुवंशी निवासी ग्राम बनवारी ठाकुर दादा चबूतरा के पास रामनगर कालोनी बनवारी तहसील पिपरिया ने थाने पहुँच शिकायत दर्ज कराई है की मेरी मोटर साइकिल होरो स्पेण्डर कंपनी की जिसका रजि.क. MP05MV5394 इंजिन नं० HA10AGKHA91441 तथा MBLHAR088KHA44393 तथा कलर GKB है, वाहन मेरे घर पर खड़ा था दिनांक 11/7/2021 को रात्रि करीब 12.00 बजे किसी व्यक्ति ने मेरा उक्त वाहन चुरा कर ले गया मेरे घर का फाटक तोड़ कर वाहन की चोरी की गई है।
थाने से प्राप्त जानकारी के अनुसार शिकायत कर्ता ने वाहन चोरी की शिकायत दर्ज कराई है अज्ञात चोर के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज कर मामले की विवेचना की जा रही है ।