ग्राम डोकरीखेड़ा के पास दो बाइक आपस मे टकराई तीन लोग दुर्घटनाग्रस्त – दो लोग हुए रिफर
( पंकज पाल जिला ब्यूरो चीफ )
पिपरिया – रविवार की शाम ग्राम डोकरीखेड़ा के पास पचमढ़ी रोड पर तीन लोग बाइक से दुर्घटनाग्रस्त हो गए जिन्हें 100 डायल की मदद से शासकीय अस्पताल पिपरिया लाया गया ।
घायलो में घनश्याम पिता कमलेश मेहरा उम्र 18 वर्ष निवासी ग्राम बोरी, हेमंत पिता लखन 20 वर्ष गंभीर घायल होने के कारण होशंगाबाद रिफर किये गए है, वही एक युवक माधव पिता बंगिलाल उम्र 30 वर्ष का शासकीय अस्पताल में उपचार जारी है ।
स्टेशन रोड थाना पिपरिया में पदस्थ उपनिरीक्षक सुरेश चौहान के अनुसार डोकरी खेड़ा के पास बुलट व बाइक दुर्घटना का समाचार प्राप्त होते ही तुरंत 100 डायल ने मौके पर पहुँच घायलो को शासकीय अस्पताल पहुँचाया है, घायलो की स्तिथि गंभीर होने के कारण होशंगाबाद रिफर किया गया है, वही एक व्यक्ति का उपचार शासकीय अस्पताल में जारी है मुह में चौट ज्यादा आने के कारण घायल बोलने में असमर्थ है इसी बजह से अभी शिकायत दर्ज नही की गई है ।