शादी के लिए बना रहा था दबाव 7 साल से थीं दोस्ती- आरोपी ने जारी किया विडियो, पुलिस अधिक्षक ने किया खुलासा:- आमला हत्या काण्ड
आमला ।। शहर के रेलवे कालोनी निवासी सर्राफा व्यापारी के घर में घुसकर एक हमलावर ने दो युवकों और एक युवती को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया। इसके बाद उसने खुद की कनपटी पर भी गोली मारकर आत्महत्या कर ली। घटना स्थल पर पुलिस अधिकक्षक मिसाला प्रसाद पुहंची। जिन्होंने बताया कि मृतक भानू एक ट्रक चालक है पिछले सात साल से उसकी दोस्ती बरखा सोनी से थीं। बरखा बीएसी कि छात्रा थीं । मृतक भानू बरखा से शादी का दबाव बना रहा था लेकिन बरखा के घरवाले शादी से मना कर रहे थें। इस पर भानू ने अचानक घर में घुस कर पहले बरखा फिर मामा लोकेश सोनी सहित बिच बचाव करने आए दोस्त को भी गोली मारकर हत्या कर दी। फिर मरने से पहले भानू ने एक विडियो भी बनाया जिसमें उसने जो रिवाल्वर जहॉ से खरीदी उसका खुलासा किया एवं हत्या के पिछे क्या वजह थीं विडियों के माध्यम से बताई गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार दोपहर करीब दो बजे आमला के बारह क्वाटर इलाके में रहने वाले सर्राफा व्यापारी केशवराव सोनी के घर में घुसकर आरोपित भानू ठाकुर ने उसके पुत्र लोकेश सोनी, उसकी भांजी बरखा सोनी और पड़ोस में रहने वाले लकी पिता बसंत पाल की गोली मारकर हत्या कर दी। इसके बाद उसने खुद को भी गोली मारकर आत्महत्या कर ली। पड़ोस के लोगों ने लकी को अस्पताल पहुंचाया लेकिन तब तक उसकी मौत हो गई थी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और विवेचना कर रही है। बताया जा रहा है कि यह भानु के खिलाफ सोनी परिवार ने कुछ दिनों पहले छेड़छाड़ को लेकर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी। संभवत: इसी रंजिश को लेकर भानु हथियार लेकर घर पहुंचा और एक के बाद एक तीन लोगों को गोली मार दी। इसके बाद खुद ने भी आत्महत्या कर ली बताया जाता है कि आरोपी के पास 2 रिवाल्वर थे एक रिवाल्वर को मृतिका बरखा सोनी की मां अनिता सोनी ने आरोपी से छीन कर फेंक दिया था लेकिन आरोपी ने दूसरे रिवाल्वर से हमला कर दिया जिससे तीनो की मौत हो गई हत्या के बाद आरोपी ने खुद को गोली मार आत्महत्या कर ली शाम करीब 5 बजे पुलिस अधीक्षक सिमाला प्रसाद , एसडीओपी नम्रता सोंधिया ,नगर निरीक्षक सुनील लाटा घटना स्थल पर पहुच गए है ।