बनखेड़ी रोड पर बाइक फिसलने से हुई दुर्घटना तीन लोग गंभीर रूप से हुए घायल – शासकीय अस्पताल में उपचार जारी
( पंकज पाल जिला ब्यूरो चीफ )
पिपरिया – पिपरिया – बनखेड़ी रोड पर अचानक बनखेड़ी से पिपरिया आ रहे तीन लोग बाइक से दुर्घटनाग्रस्त हो गए जिन्हें 100 डायल की मदद से शासकीय अस्पताल पिपरिया पहुचाया गया जिनका उपचार जारी है ।
स्टेशन रोड थाना में पदस्थ सहायक उपनिरीक्षक सुखचंद निरापुरे व 100 डायल पायलेट माखन अहिरवार ने तुरंत घटना स्थल पहुच घायलों को शासकीय अस्पताल पिपरिया पहुँचाया गया ।
एएसआई सुखचंद्र निरापुरे ने बताया कि 100 डायल के हेड ऑफिस से सूचना प्राप्त होने पर तुरंत घटना स्थल पहुँच कर घायल मनीष अहिरवार निवासी ग्राम पचलावरा, चंद्रेश अहिरवार धारपुरा, मनोज अहिरवार निवासी धारपुरा को शासकीय अस्पताल पहुचाया गया है जो कि गंभीर रूप से घायल है दुर्घटना का कारण बाइक फिसलना बताया जा रहा है, फिलहाल पिपरिया में घायलो का उपचार किया जा रहा है ।
घटना के संबंध में खबर लिखे जाने तक कोई अप्रिय घटना सामने नही आई है ।