लगातार बढ़ती महंगाई के विरोध में कांग्रेस सेवादल ने पिपरिया तहसील पहुँच – राज्यपाल के नाम सौपा ज्ञापन
( पंकज पाल जिला ब्यूरो चीफ )
पिपरिया – प्रदेश में लगातार बढ़ती मंहगाई के विरोध में नारेबाजी करते तहसील कार्यालय पहुँचे लगातार नारे लगाने के बाद नायाब तहसीलदार नबल किशोर कटारे को ज्ञापन सौंपा, महामहिम राज्यपाल के नाम ज्ञापन में बढ़ती मंहगाई को लेकर अवगत कराया ।
ज्ञापन के माध्यम से बताया गया कि राज्य और केंद्र सरकार का महंगाई की तरफ ध्यानाकर्षण कराना चाहते हैं, डीजल पेट्रोल खाद्य तेल खाद्य सामग्री के दामों में लगातार वृद्धि हो रही है, देश में महंगाई सुरना की तरह मुंहफाड़ रही है ।
डीजल पेट्रोल खाद्य तेल खाद्य सामग्री के दाम में लगातार हो रही वृद्धि का हम कॉंग्रेस सेवादल कार्यकर्ता विरोध करते हैं और आप के माध्यम से राज्य एवं केंद्र सरकार से मांग करते हैं कि डीजल पेट्रोल खाद्य तेल खाद्य सामग्री के दाम सरकार कम करें महंगाई नियंत्रित करें, जनता का महंगाई के कारण हाल बेहाल है ।
पिछले एक डेढ़ वर्ष से कोरोना महामारी और लाकडाउन के कारण न सिर्फ मध्यप्रदेश बल्कि देश भर में जनता का रोजगार व्यापार काम धन्धे सब चौपट हो चुके हैं उस पर महंगाई की मार से जनता त्रस्त है, ऐसी परिस्तिथि में आज डीजल 98.40/रुपये प्रति लीटर एवं पेट्रोल 107.58/रुपये प्रति लीटर तक पहुँच गया है । डीजल पेट्रोल ही नहीं खाय तेल एवं खाद्य सामग्रियों के दाम आसमान छू रहे है ।
अगर राज्य और केन्द्र सरकार महंगाई नियंत्रित करने में असफल हो रही है, ऑयल कम्पनियों के मुनाफे का ध्यान रखेगी जनता का ध्यान नहीं रखेगी तो बहुत जल्द ही हम सेवादल कॉंग्रेस कार्यकर्ता पिपरिया ही नहीं सम्पूर्ण मध्यप्रदेश में राज्य और केन्द्र सरकार का विरोध करेंगे धरना प्रदर्शन करेंगे आंदोलन करने को मजबूर होंगे ।
ज्ञापन देते समय सेवादल ब्लॉक अध्यक्ष विनोद नायक, परम गोस्वामी, प्रदेश महामंत्री इंटक प्रवेश मिश्रा, कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष दिलीप पालीवाल, अमित वर्मा, अनिरुद्ध राठी, नीरज शर्मा, मोहन, रफीक वारसी कोमल मेहरा, लता राजपूत, सुश्री सुधा सिलावट, मंडलम अध्यक्ष सूमंगल सिंह राजपूत, धर्मेन्द्र राय, रज्जाक खान, हरनाम सिंह राठौर, मयंक दीक्षित के साथ अन्य पदाधिकारी कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।