धोखेबाज दुल्हन एवं उसके गिरोह की हुई गिरफ्तारी, मंगलवारा थाना पुलिस को मिली सफलता – फरियादी ने मीडिया को बताए दो ओर नाम

( पंकज पाल जिला ब्यूरो चीफ )

 

पिपरिया – लगभग डेढ़ माह पूर्व हथवास में रामनारायण पिता देवी सिंह रघुवंशी उम्र 37 साल निवासी रघुवंशी मोहल्ला हथवास ने रिपोर्ट की, कि इसकी शादी दिनांक 15.05.2021 को रीना तिवारी से हुई थी, जो कि शादी के 2 दिन बाद इसकी पत्नि बिना बताये जेवर लेकर चली गई है, रिपोर्ट पर गुमईसान क्रमांक 17/2021 पंजीबद्ध कर जांच में लिया गया, जांच के दौरान गुमशुदा रीना तिवारी को दिनांक 28/06/2021 को जबलपुर से दस्तयाब पूछताछ की गई पूछताछ पर पाया गया कि उक्त महिला का नाम रीना तिवारी उर्फ रीना ठाकुर उर्फ काजल चौधरी उर्फ सीता है और उसके साथीगण पप्पू उर्फ ओमकार किरार, ज्योति उर्फ पूजा एवं आकाश द्वारा लोगों से पैसे ऐठ कर झूठ मूट की शादी करके फरार हो जाते हैं ।
दिनांक 28/06/2021 को फरियादी रामनारायण रघुवंशी ने रिपोर्ट दर्ज करने थाने पहुँच आरोपीगण रीना तिवारी उर्फ रीना ठाकुर उर्फ काजल चौधरी उर्फ सीता, पप्पू ओमकार किरार, ज्योति उर्फ पूजा एवं आकाश ने मेरी रकम ऐंठ कर षड्यन्त्र पूर्वक मेरे साथ धोखाधड़ी करके साथ फर्जी तरीके से एक शादीशुदा महिला का गलत नाम बताकर शादी किया है, रिपोर्ट पर अप क्र-224/20 धारा 419, 420, 496, 406, 120 बी ताहि का कायम कर विवेचना में लिया गया ।

मामले को गंभीरता से देखते हुए पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह गौर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अवधेश प्रताप सिंह, अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस ) शिवेंदु जोशी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी अजय तिवारी के निर्देशन में दिनांक 28/06/2121 को मामले के आरोपीगण की पतारसी एवं गिरफ्तारी हेतु टीम गठित की गई जिसमे ऊर्जा महिला हेल्प डेस्क प्रभारी व टीम प्रभारी उपनिरीक्षक वर्षा धाकड, उपनिरीक्षक संजीव पवार, आरक्षक 616 अजमेर सिंह, 744 मनोहर दायमा, 782 अंकुश कौरव को सम्मिलित किया गया ।
गंभीरता को मद्देनदर रखते हुये तत्काल मामले की विवेचक व टीम प्रभारी उपनिरीक्षक वर्षा धाकड व उनकी टीम ने व अधिकारियों के कुशल नेतृत्व मे सायबर सेल की मदद से प्रकरण के आरोपीगण रीना तिवारी उर्फ रीना ठाकुर उर्फ काजल चौधरी उर्फ सीता, पप्पू उर्फ ओमकार किरार, ज्योति उर्फ पूजा एवं आकाश को जबलपुर से पुलिस अभिरक्षा में लेकर आरोपियों से 22,000 रुपये एवं एक सोने का मंगलसूत्र व चांदी का एक जोड़ मोटी पायल जप्त किया गया एवं आरोपीगण को गिरफ्तार कर पूछताछ की गई जो पूछताछ पर ज्ञात हुआ की उक्त आरोपी महिला का असली नाम रीना ठाकुर हैं, जो अलग-अलग नाम रीना तिवारी उर्फ रीना ठाकुर उर्फ काजल चौधरी नाम से एवं अपने गिरोह के सदस्यों के साथ मिलकर इस प्रकार फर्जी तरीके से धोखाधड़ी पूर्वक पैसे लेकर शादी कर शादी में मिले जेवर आदि लेकर फरार हो जाते है ।
उक्त गिरोह द्वारा अन्य जगहों पर भी इस प्रकार की वारदाते गई हैं, जिसके संबंध में पूछताछ की जा रही है । आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायलय पेश किया जा रहा है, प्रकरण में जप्ती मशरूका 22,000 रुपये नगदी, 2 एक सोने का मंगलसूत्र के साथ 3 चांदी की पायल है |
प्रकरण में गिरफ्तार आरोपीयो में रीना तिवारी उर्फ रीना ठाकुर उर्फ काजल चौधरी उर्फ सीता पत्नी मिटू उर्फ चौधरी उम्र 27 साल निवासी कटनी, पप्पू उर्फ ओमकार किरार पिता सोबरन सिंह पटेल उम्र 35 साल निवासी वाचावानी थाना बनखेड़ी, ज्योति उर्फ पूजा पति अर्जुन वर्मन उम्र 45 साल निवासी राजीव गांधी नगर जबलपुर, आकाश पिता अर्जुन वर्मत उम्र 26 साल निवासी राजीव गांधी नगर जबलपुर से है ।
उक्त कार्यवाही में शामिल टीम मू थाना प्रभारी अजय तिवारी, टीम प्रभारी उपनिरीक्षक वर्षा धाकड, उपनिरीक्षक संजीव पवार, आरक्षक 616 अजमेर , 744 मनोहर दायमा, 782 अंकुश कौरव की अहम भूमिका रही ।

वही फरियादी ने मीडिया को बताया कि मेरा विवाह नहीं हो रहा है तभी ग्राम जिनौरा निवासी राकेश रघुवंशी ने मेरी शादी कराने की बात का कहकर पप्पू किरार बाचावानी से मिलाया और राकेश रघुवंशी व भगवान रघुवंशी और मैं लडकी देखने ग‌ए और फिर मेरा विवाह भी हो गया लेकिन विवाह के दो दिन बाद ही दुल्हन घर के पैसे व गहने लेकर फरार हो गई जिसकी शिकायत मैंने तुरंत आकर मंगलवारा थाना पिपरिया में की वही पुलिस द्वारा कारवाई कर दुल्हन व उसके 3 साथियों को भी गिरफ्तार कर लिया है लेकिन पुलिस ने राकेश रघुवंशी व भगवान रघुवंशी को गिरफ्तार नहीं किया है उन्हें भी गिरफ्तार किया जाना चाहिए इस मामले में राकेश रघुवंशी व भगवान रघुवंशी की भी कही ना कही यहम भूमिका रही है ।

जवाब जरूर दे 

आपके शहर में विकास की गति है

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129