जिले के आईटीआई विद्यार्थियों ने पिपरिया तहसील कार्यालय पहुँच – मुख्यमंत्री के नाम तहसीलदार को जनरल प्रमोशन हेतु सौपा ज्ञापन
( पंकज पाल जिला ब्यूरो चीफ )
पिपरिया – विगत दो वर्षों से कोरोना संक्रमण के चलते आईटीआई के छात्र अपनी परीक्षा से वंचित रह रहे है । जिसका उचित निवारण हेतु आज होशंगाबाद जिले से छात्रों ने सीमित संख्या में तहसील परिसर पहुँच मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को अनुविभागीय अधिकारी नितिन टाले को ज्ञापित करने तहसीलदार राजेश बौरासी को ज्ञापन सौप प्रमोशन देने की बात रखी है।
ज्ञापन के माध्यम से बताया गया है कि पिछले दो वर्षों से हमारी आईटीआई की परीक्षा रूकी हुई है जिसके कारण अन्य कही भी स्थान पर हमारा दाखिला नही हो पा रहा है इसलिए छात्र हित के भविष्य को ध्यान में लेकर यथोचित निर्णय ले जिससे छात्रो को उचित मार्गदर्शन मिल सके ।
ज्ञापन देते समय छात्रों में हेमंत, परसोत्तम, अजय, सुजीत, धर्मेन्द्र, सचिन, प्रकाश, इसरार, राहुल प्रमोद, शोएब, अभय, आकाश, कुलदीप, प्रदीप, जतिन, यश, योगेश अन्य छात्र उपस्थित रहे ।