ग्रामीण अंचलों में वैक्सीनेशन को लेकर उत्साह – ग्रामीण कर रहे भरपूर सहयोग लक्ष्य से अधिक लोगों को लगे टीके
शोभापुर – प्रशासन के संयुक्त प्रयास से काफी सफलतम रूप में तेजी से बढ़ रहा है, ग्रामीण अंचलों में वैक्सीनेशन को लेकर काफी उत्साह दिखाई दे रहा है । प्रशासनिक अधिकारियों के संयुक्त प्रयास से वैक्सीनेशन के इस अभियान को निर्विवाद रूप से सम्पन्न कराने में सफलता मिल रही है ।
महा वैक्सीनेशन के चरण में शोभापुर, गुरारी, ढिकवाडा, भिलाड़या सेन्टरों में कोविड के टीके लगाए गए, सभी सेन्टरों में 100-100 टीको का लक्ष्य रखा गया था । जोकि लगभग 2 बजे तक सभी सेन्टरों पर पूरा हो गया था, शोभापुर में 2-4 लोगो की तो ढिकवाडा और गुरारी में करीब 30-30 लोगो के निराश होकर लौटने की जानकारी ग्रामीणों ने दी है ।
इस सम्बंध में सोहागपुर एसडीएम भारती मेरावी और ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर रेखा सिंह गौर का कहना है कि इस चरण में डोजेज कम थे इसलिए ये समस्याएं निर्मित हुई लेकिन वैक्सीनेशन हर व्यक्ति तक पहुंचाया जाएगा, अगले चरण में वैक्सीनेशन की अधिक डोज की व्यवस्था की जाएगी ।
वैक्सीनेशन को लेकर महाअभियान जारी है, अनुभागों में विभिन्न केन्द्रों पर गुरूवार को भी वैक्सीनेशन हुआ ।
वैक्सीनेशन की जागरूकताः सुबह 5 बजे से लाइन में लग रहे हैं लोग में दिखाई दे रही है ।