भारतीय जनता पार्टी नगर मंडल आमला के द्वारा सातवें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर योग शिविर का आयोजन किया गया
भारतीय जनता पार्टी नगर मंडल आमला के द्वारा सातवें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर योग शिविर का आयोजन किया गया दीप प्रज्वलित कर योग शिविर का आरंभ के साथ योग प्रशिक्षक कृष्णराव झड़बड़े एव शिविर के प्रभारी राजेश पंडोले के मार्गदर्शन में विभिन्न योग मुद्राए , प्राणायाम एवं ध्यान संबंधित आसन किये गए । भारतीय जनता पार्टी नगर मंडल अध्यक्ष रामकिशोर देशमुख ने सातवें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की उपस्थित लोगों को शुभकामनाएं दी एवं योग व उसके महत्व के बारे में विस्तार से बताया विधानसभा प्रभारी नरेन्द्र गढेकर ने बताया कि भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में योग को अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त हुई है और आज योग विश्व के कोने कोने किया जा रहा है। भाजपा आमला के द्वरा ग्राम बोरी में भी योग शिविर का आयोजन किया गया जिसमे प्रशिक्षण लखन यादव द्वारा दिया गया।
इस दौरान रामकिशोर देशमुख नरेंद्र गढेकर योग प्रशिक्षक कृष्णराव झड़बड़े राजेश पंडोले लाजवंती नागले श्रद्धा मालवीया शोभा देशमुख डॉ गणेश नरवरे संजय जैन अशोक नागले भोला वर्मा हेमंत गुगनानी मनोज विश्वकर्मा मुकेश राठौर डॉ घनशयाम मालवीय शिवपाल ऊबनारे भानु चन्देलकर गोपेन्द्र सिंह लक्ष्मण चौकीकर हरि यादव नवल साहु आदि उपस्थित रहे।