4 दिन बंद रहेगी नर्मदा एक्सप्रेस वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक विश्वरंजन ने दी जानकारी

जबलपुर। बिलासपुर से आकर जबलपुर से भोपाल होकर इंदौर जाने वाली नर्मदा एक्सप्रेस गाड़ी आगामी 21 जून से 24जून तक 4 दिनों तक कैंसिल कर दी गई है। इसी तरह वापसी की नर्मदा एक्सप्रेस भी 22 जून से 25 जून तक इंदौर से जबलपुर होकर बिलासपुर के बीच नहीं चलेगी ।
इस संबंध में वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री विश्वरंजन ने बताया कि कटनी के पास कटंगी खुर्द स्टेशन पर रेलवे का प्री नॉन इंटरलॉकिंग तथा इंटरलॉकिंग कार्य प्रारंभ होने के कारण रेल प्रशासन ने नर्मदा एक्सप्रेस के साथ ही भोपाल से संतरागाछी के बीच चलने वाली ट्रेन नंबर 021 57/58 को भी 23 एवं 24 जून को रद्द कर दिया है. उन्होंने बताया कि इस नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के कारण 5 यात्री गाड़ियों की दिशाओं को भी परिवर्तित किया गया है जिसमें दुर्ग से कानपुर चलने वाली गाड़ी 08203, दुर्ग से नौतनवा चलने वाली गाड़ी 08201, वलसाड से पुरी जाने वाली गाड़ी नंबर 092096, कोलकाता कोलकाता से चलकर आसनसोल सिंगरौली कटनी मुरवारा सागर कोटा अजमेर मार्ग से मादर स्टेशन तक जाने वाली गाड़ी नंबर09607 तथा हावड़ा से भोपाल के बीच चलने वाली यात्री गाड़ी नंबर 03025 शामिल है। उन्होंने बताया कि रेलवे द्वारा कटनी के पास रेल पटरी पर गाड़ियों को वर्षा काल के पूर्व अथवा अथवा रेलवे लाइन के सुधार का कार्य द्रुतगति से किया जाएगा ।
*********

जवाब जरूर दे 

आपके शहर में विकास की गति है

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129