ग्राम खैरी कला के खेत मे बनी झोपड़ी में आसमानी बिजली गिरने से चार लोग हुए घायल – शासकीय अस्पताल में उपचार जारी
( पंकज पाल जिला ब्यूरो चीफ )
पिपरिया – गुरुवार शाम पिपरिया शहर से सटे ग्राम खैरी कला के पास संगाई खापा में बिजली गिरने से चार लोग घायल हो गए जिन्हें ग्रामीणों ने तुरंत शासकीय अस्पताल में उपचार हेतु भर्ती कराया गया है ।
हमे मिली जानकारी के अनुसार मरीजो से पूछताछ में बताया कि खैरी कला के पास संगाई खापा खेत मे शाम के समय तरबूज खाने गए हुए थे तभी अचानक तेज बारिश शुरू हो गई तभी हम सभी बारिश से बचने खेत मे बनी झोपड़ी में रुक गए तभी अचानक आसमानी बिजली नजदीक आकर गिर गई जिससे खैरी कला निवासी ललित, जगदीश, नितिन व मोहन घायल हो गए, सभी को आंख व चेहरे पर गंभीर चौटें आई है सभी का उपचार अस्पताल में जारी है ।