14 लोगों को मिला योजना का लाभ – गरीब कल्याण योजना के तहत दिलाया लाभ
शोभापुर – प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत आज शोभापुर की सहकारी राशन की दुकान से 14 लाभार्थियों को लाभ दिलाया गया, 60 लोगो के नाम थे जो आगामी सूची आने के बाद अन्य बचे हुए लोगो को राशन दिया जाएगा, इस योजना के तहत उन लोगो को जो 24 केटेगरी सूचीबद्ध है ।
इस दौरान सरपंच भगत सिंह पटेल, भाजपा मंडल महामंत्री शरद दुबे, सचिन पुरविया, केशव जाजू , अविनेश ठाकुर, मकालू मेहरा, सचिव नगेन्द्र सराठे इत्यादि उपस्थित रहे ।