अमृत सेवा समिति ने पिंड दान कर दी – सभी दिवंगतों को दी श्रद्धांजलि
( पंकज पाल जिला ब्यूरो चीफ )
पिपरिया – नगर की सेवाभावी संस्था अमृत सेवा समिति द्वारा कोरोना जैसी महामारी से पीड़ित होकर इलाज के दौरान परलोकगमन कर गए सभी ज्ञात-अज्ञात लोग, समिति से जुड़े सदस्यों या उनके परिजन एवं देश व समाज में इस महामारी से जो भी दिवंगत हुए है सभी के प्रति शोक संवेदना व्यक्त करते हुए अमृत सेवा समिति ने सभी दिवंगत लोगों की आत्म शांति के लिए एकादस पिंडदान और दशगात्र कर्म किया ।
मां रेवा तट सांडिया में पं. शिवकुमार रावत ने विधि विधान से सभी कार्यो को अमृत सेवा समिति के सदस्यों की उपस्थिति में सम्पन्न कराया, समिति द्वारा इस अवसर पर भोजन एवं खाद्य वस्तुयों के पैकिट भी वितरित किए ।
समिति ने पं. शिवकुमार रावत का आभार भी व्यक्त किया जो पिछले डेढ माह से अनेको शोकाकुल परिवारो को नर्मदा तट पर निशुल्क सेवाभाव से पिंडदान और अन्य कर्म करा रहे हैं ओर दुख की घड़ी में सहयोग कर सभी कार्य विधिविधान से सम्पन्न करा रहे है ।
अंत में मां नर्मदा जी का पूजन कर माँ से सभी के स्वस्थ्य और मंगलमय जीवन की कामना करते हुए कोरोना जैसी महामारी से निजात दिलाने की कामना की ।