समय रहते आग पर पाया काबू पड़ोसी पर आग लगाने का लगाया आरोप
शोभापुर – शोभापुर के बंजारी मोहल्ले में एक विवादित जमीन पर दो पक्षों में आपसी विवाद था इस विवाद का मामला प्रकरण में भी लंबित है ।
अली शेर ने उक्त बातें बताते हुए कहा कि अंसार खान बल्द बन्ने खां ने उसकी झोपड़ी में आग लगा दी जिसकी शिकायत मैंने चौकी प्रभारी से शिकायती आवेदन देकर कि है, पड़ोसियों के अनुसार इस जमीन का इनका विवाद पुरखो से चला आ रहा है, कभी इधर अंसार टीन टप्पर रख लेता है तो कभी अली शेर यहाँ दुकान खोल लेता है जबकि मामला न्यायालय में होने से उक्त जमीन पर कोई भी स्थायी कब्जा नही बना सकते है ।
अली शेर ने बताया कि खतौड़े में चार दिन से आग लगायी जा रही है जिसने आज अनहोनी से बचा
लिया, मोहल्ले वालों की मदद से मोटर चालू करके समय पर आग में काबू पाया गया हालांकि इस बीच कण्डे , झोपड़ी में रखा विस्तर इत्यादि जल गया ।
शोभापुर चौकी प्रभारी रमेश नागले ने बताया कि मामला न्यायालय में होने से दोनों पक्षों की शिकायतों के आधार पर दोनों पर प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की गयी है ।