महिला इंटक ने जरूरतमंद लोगों को खाद्यान्न एवं जरूरत की सामग्री की वितरित
( पंकज पाल जिला ब्यूरो चीफ )
पिपरिया- कोविड 19 महामारी के चलते महिला इंटक ने जरूरतमंद लोगों की मदद में खाद्यान्न एवं जरूरत की सामग्री का वितरण ग्रामीण एवं नगरी क्षेत्र में किया शहर की सुधा सिलावट प्रांतीय सचिव मध्य प्रदेश शिक्षक व कांग्रेस सचिव इंटक ने स्वयं के व्यय से जरूरतमंदों की सेवा में अपने भूतपूर्व छात्र छात्राएं सुनील पवार, सुनील कहार, डाली केवट, पूजा सिलावट, समाज सेवी महिलाएं सलमा वी, उमा यादव, शिवांश भदोरिया आदि के सहयोग से इस पुनीत कार्य को घर घर पहुँच वितरित किया, साथ ही कोरोनावायरस महामारी से बचाव संबंधित जानकारी भी साझा की ।