दो पुलिस निरीक्षकों को मिली थाने की कमान – श्रीवास्तव को पचमढ़ी तो पवार होगे यातायात थाना प्रभारी
( पंकज पाल जिला ब्यूरो चीफ )
होशंगाबाद – जिला पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह गौर द्वारा जिले को दो पुलिस निरीक्षक हेमंत श्रीवास्तव को पचमढी थाना प्रभारी वहीं आशीष पवार को होशंगाबाद यातायात थाने का प्रभारी बनाये जाने के आदेश जारी किए गए ।
गौरतलब रहे कि कुछ महीने पहले ही निरीक्षक हेमंत श्रीवास्तव को देहात थाने से हटाकर पहले बनखेडी का आदेश जारी किया गया था फिर बाद मे बनखेडी का आदेश निरस्त कर अजाक थाना होशंगाबाद मे स्थानांतरित कर दिया गया था और अब पचमढी थाने मे स्थानांतरण के आदेश जारी किये गये है ।
कुछ माह पूर्व ही बाबई थाना प्रभारी आशीष सिंह पवार राजनीति के चलते बाबई से हटाकर लाइन कर दिया गया था और अब यातायात थाना होशंगाबाद का प्रभारी बनाये जाने के आदेश जारी किये गये है ।