हेल्प नाउ फाउंडेशन ने पिपरिया शहर के विभिन्न वार्डो में पहुँच- सूखे राशन के 80 पैकेट वितरित किये
( पंकज पाल जिला ब्यूरो चीफ )
पिपरिया- कोविड काल मे जरुरतमन्दों की सेवा कर रही हेल्प नाउ फाउंडेशन की पिपरिया टीम ने लगभग 80 सूखे राशन के पैकेट आवश्यकतानुसार शहर के विभिन्न वार्डो में पहुँच वितरण किये गये ।
संस्था के युवा नमन ठाकुर ने बताया कि सूखे राशन के पैकेट सिलारी, हथवास, धोबी मोहल्ला, माता मार्ग संगम, बनवारी रोड, सरदार वार्ड, कस्तूरबा वार्ड में बांटे गए ।
हेल्प नॉउ फाउंडेशन के नमन ठाकुर, प्रशान्त व्यास, हिमाद्र अग्रवाल, सत्यम चौरसिया, ऋषभ चौरसिया, मयंक चौरसिया, वरुण साहू, मधु पुरोहित लकी मैहर, प्रांजल साहू, अरविंद कहार निशांत भार्गव, सूरज महाराज, नीलेश पठारिया शिवम राजपूत, उदित सिरोहिया, हर्षित पटवा, सौरभ शर्मा गौरव साहू उपस्थित रहे ।