प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ के पक्ष में मैदान में उतरी कांग्रेस – राज्यपाल के नाम थाना प्रभारी को दिया ज्ञापन
सोहागपुर – आज सुहागपुर नगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष ने बताया कि हमारे पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के विरुद्ध जो अवैध झूठी रिपोर्ट दर्ज कराई है उसके विरोध में पुलिस थाना सुहागपुर में थाना प्रभारी विक्रम रजक को महामहिम राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपकर उपस्थित सभी कांग्रेसियों ने प्रशासन से मांग की है कि दर्ज रिपोर्ट को तत्काल उन्हें जांचकरा कर समाप्त की जावे ।
सोहागपुर थाना प्रभारी विक्रम रजक को ज्ञापन सौंपते समय नगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गजेंद्र सिंह चौधरी, सेक्टर प्रभारी अधिवक्ता संजय तिवारी, पूर्व कार्यकारी युवक कांग्रेस अध्यक कार्तिक शर्मा, युवक कांग्रेस उपाध्यक्ष ऋषभ दिक्षित, कमलनाथ फैंस क्लब के नगर अध्यक्ष शहीद खान, विक्की रघुवंशी, नीरज चौधरी के साथ अन्य कांग्रेसी कार्यकर्ताओं उपस्थित रहे ।