युवा कांग्रेस का प्रदेश व्यापी धरना सम्पन्न, प्रदेश अध्यक्ष डॉ. विक्रांत भूरिया ने झाबुआ मैं दिया धरना- होशंगाबाद ज़िला अध्यक्ष हुजैफा बोहरा के नेतृत्व मे पचमढ़ी में दिया धरना
( पंकज पाल जिला ब्यूरो चीफ )
पचमढ़ी – मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह द्वारा प्रदेश काँग्रेस के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ पर एफआईआर करवाने के विरोध में युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने जिले भर में गाँधी प्रतिमाओं और अंबेडकर प्रतिमाओं पर जाकर सांकेतिक धरना प्रदर्शन करके महात्मा गाँधी और अंबेडकर जी को ज्ञापन दिया ।
युवा कांग्रेस के ज़िला अध्यक्ष हुजैफा बोहरा ने कहा कमलनाथ पर एफआईआर करवाकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अपनी विफलताओं को छिपाने की कोशिश कर रहे है, कोरोना काल में दवाइयों, इंजेक्शन और ऑक्सीजन की कालाबाजारी कर रहे लोगों को बचाने का प्रयास कर रही है और सरकार को आईना दिखा रहे लोगों के ऊपर एफआईआर दर्ज कर रही है ।
हुजैफा बोहरा ने बताया कि मध्यप्रदेश युवा काँग्रेस के अध्यक्ष डॉ.विक्रांत भूरिया के नेतृत्व में आज सम्पूर्ण प्रदेश में विरोध प्रदेश आयोजित हुए, इस प्रकरण के विरोध में युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने संविधान निर्माता डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा के समक्ष बैठकर अपना विरोध प्रकट किया एवं अम्बेडकर जी को प्रतीकात्मक रूप से कमलनाथ जी की चिट्ठी ज्ञापन स्वरूप सौपी, और उनसे न्याय की मांग की ।
होशंगाबाद जिला युवा काँग्रेस द्वारा आयोजित इस प्रदर्शन में युवा कांग्रेस ज़िला अध्यक्ष और छावनी पार्षद हुजैफा बोहरा, पिपरिया विधानसभा उपाध्यक्ष मुस्तफा अली, युवा पार्षद प्रशांत सिहोते, शिवम जयसवाल, अमित साहू, अलीम खान शामिल हुए ।