पिपरिया शहर में लगातार कार्यवाही के बाबजूद जनता नही कर रही प्रोटोकाल का पालन- पुलिस ने काटे चालान
( पंकज पाल जिला ब्यूरो चीफ )
पिपरिया- कोविड 19 महामारी ने शहर में जिस प्रकार का तांडव मचाया जनता उससे अनभिज्ञ नही है लगातार हो रही मौतों ने पुलिस व प्रशासन को सकते में डाल रखा है अब धीरे धीरे स्तिथि नियंत्रण में आ रही है पर इसका ये मतलब नही की हम शासन द्वारा जारी नियमो को ताक में रखकर अपने साथ साथ अपने परिवार को संकट में डाल दे संक्रमण प्रतिदिन एक नया संकट पैदा कर रहा है, इससे बचाब के लिए प्रशासन जो बन रहा है प्रयास कर रहा है ।
इसी तरम्यतय में पुलिस द्वारा शहर में रोको टोको अभियान चलाए जा रहे है थाने से मिली जानकारी के अनुसार बताया गया कि कोरोनावायरस में रोको टोको अभियान एवं बिना मास्क लगाए हुए लोगों पर जुर्माना रसीद 100 रूपए प्रति व्यक्ति के हिसाब से जुर्माना किया जा रहा है, पिछले 10 दिनों में पुलिस के द्वारा 100 लोगों से 10000 रूपए का जुर्माना वसूल किया गया है ।
पुलिस विभाग की यही अपील है कि जुर्माना करना ही समाधान नहीं है लोग आज भी बिना मास्क के घूम रहे हैं, पुलिस विभाग यही अपील करता है कि बहुत जरूरी हो तो ही घर से निकले एवं मास्क का अवश्य उपयोग करे ।