राज्यपाल श्रीमती पटेल ने की होशंगाबाद जिले में कोबिड़ नियंत्रण एवं रोकथाम के लिए समीक्षा बैठक

(पंकज पाल जिला ब्यूरो)

 

होशंगाबाद- प्रदेश की राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल 14 मई 2021 को होशंगाबाद जिले के प्रवास पर रहीं, उन्होंने सर्किट हाउस होशंगाबाद में जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ जिले में कोविड नियंत्रण के लिए किए गए उपाय एवं व्यवस्थाओं के संबंध में समीक्षा बैठक की ।

  1. बैठक में जिला प्रशासन द्वारा बताया गया कि जिले में कोविड नियंत्रण एवं कोविड मरीजों को बेहतर उपचार उपलब्ध कराने के लिए जिला प्रशासन द्वारा त्रिस्तरीय रणनीति अपनाई गई है, जिसके तहत जिला मुख्यालय सहित समस्त विकासखंड स्तर पर स्वास्थ्य सुविधाओं का सुदृढ़ीकरण किया गया है, जिले में सभी ब्लॉकों में सर्व सुविधायुक्त कोविड केयर सेंटर बनाए गए हैं जहां ऑक्सीजन, बेड्स, आवश्यक दवाओं एवं अन्य संसाधनों के समुचित उपयोग के साथ बेहतर प्रबंधन भी किया जा रहा, जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में सर्दी, खांसी, बुखार के मरीजों के चिन्हांकन व ओषधि किट के वितरण का कार्य लगातार जारी हैं ।
    जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर दिनेश कौशल ने बताया कि शासन निर्देशानुसार जिले में किल कोरोना अभियान के तहत सर्वे एवं औषधि किट के वितरण के लिए ग्रामवार दो दल बनाए गए हैं, जिनके द्वारा चिन्हित मरीजों को सर्वे और ओषधि किट वितरण की कार्यवाही अभियान रूप में की जा रही हैं ।
    मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत (सीईओ) मनोज सरियाम ने बताया कि जिले में कोरोना कर्फ्यू का प्रभावी ढंग से पालन सुनिश्चित किया गया है, साथ ही समस्त 421 पंचायतों में ग्रामीणों द्वारा स्वप्रेरणा से जनता कर्फ्यू के पालन हेतु कार्यवाही की जा रही है, कोविड नियंत्रण हेतु किए गए सघन प्रयासों के अच्छे परिणाम प्राप्त हो रहे हैं, जिले में पॉजिटिविटी रेट घट रही है, और रिकवरी रेट में तेजी से इजाफा हो रहा
    हैं ।
    राज्यपाल श्रीमती पटेल द्वारा जिले में कोविड नियंत्रण हेतु अपनाई गई रणनीति एवं कार्यवाही पर संतोष व्यक्त किया गया ओर कोविड नियंत्रण के लिए जिला प्रशासन द्वारा किए गए प्रयासों की सराहना की । उन्होंने रिसर्च के लिए सभी उम्र वर्ग के मरीजों पर कोरोना वायरस के संक्रमण के बाद हुए असर का डाटा रखने का सुझाव दिया, साथ ही सगर्भा महिलाओं को कोरोना वायरस से संक्रमित रहते बच्चों के स्वास्थ्य पर हुए असर का अभ्यास करने के लिए भी आग्रह किया । उन्होंने जिले में ब्लैक फंगस के केस, इलाज की सुविधा और दवाओं की उपलब्धता एवं वेक्सीनेशन कार्यक्रम के बारे में भी जानकारी ली और आवश्यक निर्देश दिए ।
    समीक्षा बैठक में कमिश्नर नर्मदापुरम रजनीश श्रीवास्तव, पुलिस महानिरीक्षक जे एस कुशवाहा, कलेक्टर होशंगाबाद धनंजय सिंह, पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह गौर, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत (सीईओ) मनोज सरियाम, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर दिनेश कौशल सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहें ।

जवाब जरूर दे 

आपके शहर में विकास की गति है

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129