ईश्वरीय शक्ति से कम नही है कोरोना कॉल में डॉक्टर पुलिस राजस्व सफाईकर्मी व कोरोना वारियर्स
मत भूलें ये कि यदि हम सुरक्षित है तो इन कोरोना योद्धाओं का अभूतपूर्व सहयोग और बल शामिल है । ब्लॉक / तहसील के ऐसे कौन से ग्राम है जहां इनके दौरे नही हुए है । फोन कॉल अटेंड कर भी अधिक से अधिक समस्याओ को त्वरित कार्यवाही से इन्होंने समस्याओ को खत्म किया है । हमे नाज होना चाहिए प्रशासक और प्रशासन के इन जाबांज सिपाहियों पर कि इन्होंने ना सिर्फ कर्तव्य निर्वाह किया बल्कि हर वो सम्भव प्रयास किये जिससे सोहागपुर में संक्रमण के दर को कम करने में सफलता मिली है । अन्य तहसीलों की बात ना करते हुए इतना कहूंगा कि आप है तो हम निश्चिन्त हैं । हाँ इनकी मेहनत रंग लाये इसके लिए हमे प्रशासन की टीम को सम्बल प्रदान करना होगा । sdm मेम आपकी जीवटता ने क्षेत्र को संजीवनी प्रदान की है तो तहसीलदार शाहब के नेतृत्व में हर कोई सख्ती से कार्य को अंजाम देने में लगा है । सीईओ शाहब की ततपरता से ना ही कार्यो में तेजी आयी बल्कि कार्य कर्म बन गए है । पटवारी हल्का , आंगनबाड़ी , आशा , सहायिका , आशा सहयोगि , ग्राम कोटवार इत्यादि के जौहरो ने ग्राम मोहल्लों को सचेत जागरूक और सुरक्षित किया है । सचिव और सह सचिव ने बहुत कुछ दिया है , प्र