ग्राम शोभापुर में जामा मस्जिद कमेटी के द्वारा गरीब असहाय,और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोगों के लोगों के लिए विगत पांच-छह दिनो से राशन वितरण का कार्य जारी
ग्राम शोभापुर में जामा मस्जिद कमेटी के द्वारा गरीब असहाय,और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोगों के लोगों के लिए विगत पांच-छह दिनो से राशन वितरण का कार्य किया जा रहा है। जिसका उद्देश्य गरीब और असहाय लोगों की सहायता की जा सके कोरोना महामारी के कारण विगत 1 महीने से मजदूरी व अन्य कार्य करने वाले लोग बेरोजगारी का बोझ लेकर अपने घर पर बैठे हुए हैं। ऐसे में इन सभी लोगों की आय के स्रोत बंद है। जामा मस्जिद कमेटी के सभी सदस्यों और लोगों का कहना है कि इस महामारी में कोई व्यक्ति न भूखा सोए और ना भूखा रहे ऐसा इन सभी सदस्यों का कहना है। इनके द्वारा किया जा रहा कार्य गरीब और असहाय लोगों के लिए एक राहत का काम है। यह एक सराहनीय कार्य है। मैं जामा मस्जिद कमेटी के सभी सदस्यों को अपनी ओर से धन्यवाद देना चाहता हूं। और सभी वर्ग के लोगों से यह आग्रह करता हूं कि वह भी इस संकट की घड़ी में एकता के साथ मिलजुल कर इसी तरह इस मुहिम को आगे बढ़ाते रहें जिससे कि गरीब लोगों को कुछ सहायता प्राप्त हो सके। एक बार पुनः सभी मुस्लिम भाइयों का एवं जामा मस्जिद अमेठी के सभी सदस्यों का आभार व्यक्त करता हूं। मैंने कुछ दिन पहले कमेटी के सदस्य बंजारी मोहल्ला निवासी इकबाल खान से इस विषय पर बातचीत की थी। जिसका परिणाम सकारात्मक रहा इन्होंने अपने मार्गदर्शन में इस काम को एक सही मुकाम तक पहुंचाया और गंगा जमुना तहजीब की एक बेमिसाल मिसाल पेश की हम आशा करते हैं कि आप सभी लोग इसी तरह गरीब और असहाय लोगों की मदद करते रहें। और सभी वर्ग के लोगों से इस कार्य में सहयोग की आशा और भावना रखते हैं। आप सभी धन्यवाद के पात्र हैं।