पचमढ़ी रोड पर बेमतलब सड़को पर घूम रहे लोगो को पुलिस प्रशासन ने दी समझाइस
*पिपरिया*- कोविड 19 महामारी के चलते शहर में संक्रमण तेजी से फैल रहा है आये दिन संक्रमित मरीजो का आंकड़ा बढ़ना व संक्रमण एवं अन्य कारणों से लगातार हो रही मौते चिंता का विषय बनी हुई है ।
इसी तरम्यतय में पुलिस प्रशासन व राजस्व अधिकारी 24 घंटे शहर की व्यवस्था को दुरुस्त बनाने दिन रात एक कर रहे है, मगर शहर की जनता न तो इस गंभीर बीमारी की ओर ध्यान दे रही है और ना ही प्रशासन की बातों पर ।
आज पचमढ़ी रोड पर स्टेशन रोड थाना प्रभारी निकिता विल्सन के दिशा निर्देश में रोको टोको अभियान चलाया गया, जिसमें बेमतलब शहर में घूम थे लोगो को रोककर समझाइस दी गई कोरोना संक्रमण कितना भयाभय है बताया गया साथ मे हिदायत भी दी गई कि बेमतलब घर से बाहर न निकले आप आपके साथ आपके परिवार को भी संकट में डाल सकते है, इसलिए जितना हो सके घरों में ही रहे एवं सरकार द्वारा जारी कोरोना प्रोटोकाल का पालन करें ।