ग्रामीण आंचल में उत्साह से जनजागरण का कार्य कर रहे है। “मैं भी कोरोना वोलेंटियर” कोई कर रहा टीकाकरण के लिए प्रोत्साहित तो कोई बाँट रहे है मास्क
बैतूल जिले में वैश्विक महामारी करोना के दिन प्रतिदिन बढ़ते संक्रमण के बीच आमला विकासखंड अनेक लोग वालंटियर के रूप में सतत लोगों के बीच जा कर वैश्विक महामारी करोना से बचाव की जानकारी एवं टीकाकरण के लिए प्रोत्साहित कर रहे हैं गौरतलब है कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के द्वारा कॅरोना के प्रति जागरूकता एव टीकाकारण के लिए मै भी कोरोना वोलेंटियर के रूप में कार्य करने का आव्हान किया था ।ग्राम अंधारिया के कोरोना वालिंटियर के रूप में घनीराम गढेकर एवं उनके सहयोगियों द्वारा 45 वर्ष से अधिक आयु वाले सभी लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाने हेतु प्रेरित किया जा रहा है परिणाम स्वरूप स्वास्थ्य विभाग द्वारा ग्राम के 29 लोगों का टीकाकरण किया ।कोरोना जागरूकता अभियान में वॉलिंटियर द्वारा सतत सभी बुजुर्ग को टीकाकरण के लिए प्रेरित किया जा रहा है। परिणाम स्वरूप वैक्सीन लगाने हेतु लोग बड़ी संख्या में पहुंच रहे हैं।
ऐसा ही प्रयास ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति देवगांव , द्वारा मास्क वितरण कर किया गया। एव प्रकाश झाड़बड़े ने कोरोना टीकाकरण के लिए प्रेरित किया जा रहा है ग्राम लालावाडी मे कोरोना वॉलिंटियर्स के रूप में जयपाल मोडक, जितेंद्र नावगे, केहलपूर से हरिनारायण चौरसिया, द्वारा टीकाकरण हेतू सहयोग किया जा रहा है।