संक्रमण से बचाव के लिए हो रहा ग्राम पंचायतों में सेनेटाइजेशन जनपद सीओ हर पंचायत में रखें है पैनी निगाह
शोभापुर :- कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर को रोकने के हर सम्भव प्रयास किये जा रहे हैं । इस उपायों में सेनेटाइजेशन भी एक बहुत बड़ा कारगर उपाय है । सेनेटाइजेशन में ग्राम पंचायत गुरारी के अंतर्गत परसाई पिपरिया , माछा और रानी पिपरिया में सेनेटाइजेशन का कार्य सम्पन्न हुआ । अन्य गांवों में जहां सेनेटाइजर नही हुआ है शिकायत मिलने के बाद वहां जनपद सी ओ श्री राम सोनी ने तुरंत सेनेटाइजेशन के लिए निर्देशित किया है । नर्मदा पटेल ने मोकलवाड़ी तो अभिलाष दुबे ने सुकरी खुर्द में सेनेटाइजेशन ना करने की शिकायत की थी जिस पर जनपद सी ओ श्री राम सोनी ने सम्बंधित सचिवों को निर्देशित करते हुए तुरंन्त छिड़काव करने को कहा । आज मण्डल अध्यक्ष ललित पटेल ने बताया कि माछा और परसाई पिपरिया में छिड़काव हुआ तो वहीं रानी पिपरिया में सचिव अरविंद पटेल की निगरानी में सेनेटजेशन का कार्य हुआ ।