सोहागपुर तहसील की पंचायतों में बनाये जा रहे कोरेन्टीन सेंटर
शोभापुर :- पंचायत सचिवों से मिली जानकारी के अनुसार कोरोना काल मे संक्रमण से ग्रसित सदस्यों के लिए कोरोनटीन सेंटर बनाये जा रहे हैं । ग्राम पंचायत शोभापुर में समाजग्रह को तो रानी पिपरिया में ग्राम पंचायत को ही कोरोनटीन सेंटर बनाया गया । मिली जानकारी के अनुसार इन कोरोनटीन सेंटर में समूची व्यवस्था की गयी । रानी पिपरिया सचिव अरविंद पटेल ने बताया कि कोरोना पॉजिटिव सिमरन उम्र 22 वर्ष जिसका इलाज पिपरिया में चल रहा था उसकी आज कोरोना संक्रमण के कारण म्रत्यु हो गयी थी जिसके अंतिम संस्कार के लिए सहायता राशि पंचायत द्वारा प्रदान की गयी ।