अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी से आगे आये समाजसेवी लायंस क्लब अध्यक्ष दिनेश पटेल दान किये 1 लाख रुपये साथ ही जनप्रतिनिधियो व अनुविभागीय अधिकारी ने दी 5 ऑक्सीजन कंसेंट्रेटर मशीन
**जिला ब्यूरो चीफ पंकज पाल की रिपोर्ट**
पिपरिया*- लायंस क्लब अध्यक्ष दिनेश पटेल ने सोशल मीडिया के माध्यम से बताया कि वर्तमान की कोविड 19 की भयानक एवं भयभीत कर देने वाली स्थिति शासकीय अस्पताल पिपरिया देखी गई ऑक्सीजन सिलेंडर की कमी व समय पर उपलब्धता नहीं होने के कारण आज अनेकों लोग जिसने किसी का बच्चा है, किसी का बेटा है, किसी का भाई हैं, किसी का पति हैं, एवं ये ही मातृ शक्ति के रूप में देखी जा सकती हैं लगातार मृत्यु हो रही है, इसी बात से आहत होकर मैने निर्णय लिया कि मेरे दादाजी स्वर्गीय श्री प्रहलाद सिंह पटेल की स्मृति में में अपनी संस्था शेम्फोर्ड फ्यूचरिस्टिक स्कूल जिस का संचालन स्वर्गीय प्रहलाद सिंह पटेल समाज कल्याण समिति द्वारा किया जाता है और उस समिति का उद्देश्य समाज सेवा है अतः मैं समिति के वर्तमान सचिव के पद के हिसाब से और शेम्फोर्ड स्कूल के डायरेक्टर की हैसियत से ₹100000 (एक लाख रुपए) की सहयोग राशि अपनी संस्था की तरफ से ऑक्सीजन बेड के लिए लायंस क्लब पिपरिया एवं प्रशासन को प्रदान करता हूं…।
वही 05 ऑक्सीजन कंसेंट्रेटर मशीन पिपरिया विधायक ठाकुरदास नागवंशी, जिला अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी होशंगाबाद माधवदास अग्रवाल, भाजपा के वरिष्ठ नेता नवनीत नागपाल, एसडीएम पिपरिया नितिन टाले द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को उपयोग हेतु समर्पित की गई ।