कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए आगामी पंद्रह अप्रैल तक साप्ताहिक बाजार पर पूर्ण प्रतिबंध होने के बाबजूद जनता नही कर रही प्रोटोकॉल का पालन
कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए आगामी पंद्रह अप्रैल तक साप्ताहिक बाजार पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया गया है। इसके बावजूद मंगलवार को आमला ब्लाक के ग्राम जंबाड़ा में साप्ताहिक बाजार भरा। दिन भर बाजार लगा रहा। लोग बिना मास्क के खरीदारी करते रहे पर प्रशासन को इसकी भनक तक नहीं लगी। जब शाम को बाजार लगने की सूचना आई तो तहसीलदार और पुलिस बल आनन फानन में जंबाड़ा पहुंचा और उन्होंने दुकानें उठवाई। सुबह से साप्ताहिक बाजार लगा होने के बावजूद इसकी सूचना प्रशासन तंत्र को नहीं लगी। जबकि कलेक्टर के साफ निर्देश है कि गांव में होने वाली गतिविधियों को लेकर सचिव को तत्काल अधिकारियों को जानकारी देना है पर ऐसा हुआ नहीं। ज्ञात हो कि सोमवार को गांव के लोगों ने बाजार लगाने को लेकर अपना विरोध जताया था।