मुख्यमंत्री के नाम दिया ज्ञापन की कठोर कार्यवाही की मांग विहिप के पदाधिकारीयो पर हमले से लोगो मे रोष
विदिशा जिले के सिरोंज के पास मुरवास गाँव मे विश्व हिंदू परिषद के प्रांत संगठन मंत्री खगेंद्र भार्गव एवं विभाग मंत्री मलखान सिंह एव अन्य कार्यकार्रताओ पर हुए प्राणघातक हमले एव पथराव के विरोध में विश्व हिंदु परिषद एव अन्य हिन्दूवादी सगठनों ने तहसीलदार नीरज कालमेघ को मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान के नाम से ज्ञापन दिया गया । विहिप के जिलाध्यक्ष रामप्रसाद पवार ने कहा कि विहिप के प्रांत संगठन मंत्री एव अन्य पदाधिकारी पर किये गये सुनियोजित प्राण घातक हमले की जितनी निंदा की जाये उतनी कम है। विदिशा के सिरोंज के मुरवास मे एक विशेष वर्ग के लोगो के द्वारा संतराम बाल्मीकि की निर्मम हत्या कर दी गयी थी विहिप पदाधिकारी उनके घर संवेदना व्यक्त करने जा रहे थे तभी योजनाबद्ध तरीके से पाँच सौ की संख्या में हमलावरो के द्वारा ताबड़तोड़ पत्थरों की बारिश कर जानलेवा हमला कर दिया गया
ज्ञापन के माध्यम से मांग की गई कि दोषियों पर रासुका के तहत कार्यवाही की जाए ,जो एक विशेष भीड़ द्वारा रचित सुनियोजित कृत्य है ।एव आरोपीयो के कब्जे से शासकीय भूमि पर समस्त अतिक्रमण को भी नष्ट किया जाय।
इस दौरान विहिप के रामप्रसाद पवार प्रकाश ड़ाफने राजेश पंडोले राजू मदान गोपेन्द्र सिंह झमसिंह विश्वनाथ यादव संजय प्रजापति शिवपाल उबनारे भगवंत सराटकर अजय लोनारे सुरेंद्र कापसे नितेश राठौर एव अन्य उपस्थित रहे ।