रोमांचक मुकाबले में वायुसेना दिल्ली बना अ.भा. न्यू स्टार प्रतियोगिता का विजेता
आमला में आयोजित न्यू स्टार वालीबॉल क्लब द्वारा आयोजित अखिल भारतीय स्तर की वालीबॉल प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला एयर फोर्स दिल्ली एव सिकंदराबाद स्पाइकर के बीच खेला गया ।देर रात हजारो दर्शकों की उपस्थिती में हुए रोमांचक खिताबी मुकाबले के लिए दोनों टीम के खिलाड़ीयो ने अपना पूरा दम लगा दिया अपने खेल के अनुरूप खेलते हुए एयर फोर्स दिल्ली पहले दो राउंड में विजय रहा ,अगले दो राउंड में अपनी दमदार वापसी के साथ सिकंदराबाद ने फाइनल मैच को रोचक बना दिया अंतिम राउंड में बेहतर खेल की बदौलत एयर फोर्स दिल्ली अखिल भारतीय न्यू स्टार प्रतियोगिता का विजेता बना।
प्रतियोगिता का फाइनल मैच मुख्य अतिथि के रूप में बैतुल संसद डी डी उईके क्षेत्रीय विधायक डॉ योगेश पण्डाग्रे वरिष्ठ समाजसेवी मुकेश खंडेलवाल वायुसेना सेना आमला के एयर कोमेडोर सलमान अख्तर
मण्डल अध्य्क्ष रामकिशोर देशमुख
समेत वायुसेना आमला स्थानीय प्रशासन के अधिकारी एव बड़ी में गणमान्य नागरिक एव दर्शकों की उपस्थिति में खेल गया
*भव्य आयोजन के लिए सांसद एव विधायक ने किया आयोजन समिति का सम्मान*
भव्य स्तर पर आयोजित इस आयोजन के लिए संसद डी डी उइके एव विधायक योगेश पण्डाग्रे ने आयोजन समिति अध्यक्ष प्रदीप ठाकुर एव समिति के मुजाहिद खान जयंत पवार एव अन्य पदाधिकारीयो का सम्मान किया एव भविष्य में और व्यपक आयोजन के लिए शुभकामनाएं दी ।
ये
*जल्द आमला में बनेगा सर्वसुविधायुक्त खेल मैदान: विधायक*
उपस्थित खिलाड़ियों एव दर्शको को अपने सम्बोधन में क्षेत्रीय विधायक डॉ योगेश पण्डाग्रे ने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी एव कहा आमला में खेल प्रतिभाओं की कोई कमी नही है एव आमला की जनता भी खेल प्रेमी है और हम जल्द से जल्द आमला में एक खेल मैदान बनाय जिसका उपस्थित लोगों ने तालियों का स्वागत किया
एयर फोर्स आमला के एयर कोमेडोर सलमान अख्तर एव उपस्थित अतिथियों के द्वारा विजेता एव उपविजेता टीम एव विभिन खिलाड़ियों को इनाम वितरित किये ।
*आयोजन समिति ने आभर मन*
आयोजन समिति के अध्य्क्ष प्रदीप ठाकुर ने न्यू स्टार क्लब द्वरा आयोजित आभा वालीबॉल प्रतियोगिता में सहयोग के लिए सभी का आभार माना ।