ट्रैक्टर कुर्क करने पर बिजली अधिकारी कर्मचारियों पर हमला कनिष्ठ यंत्री गंभीर
पिपरिया। गुरुवार को मोकलवाड़ा गांव में बकाया बिजली बिल वसूली करने पहुंची टीम पर बिल बकाया दार परिवार ने लामबंद होकर हमला कर दिया। हमले में कनिष्ठ यंत्री लाले राम खैरवार पर बल्ली से हमला किया गया जिससे सिर में चोट आने से गंभीर घायल हो गया। यही नहीं बिजली उप महाप्रबंधक पूनम तुम राम कुमरे के साथ भी मारपीट बदतमीजी की गई। वही लाइनमैन सुरेश कहार् पर भी थप्पड़ मुक्के बरसाए गए। पूरे मामले में करीब पौने ₹2 लाख बिजली बिल बकाया होना बताया जा रहा है। मंगलवारा थाना हवलदार गणेश राय ने बताया जूनियर इंजीनियर लाले राम खेरवार की शिकायत पर आरोपी लक्ष्मण पिता हाकम गुर्जर कन्हैया लाल गुर्जर एवं अन्य पर धारा 294 506 353 332 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है । बकाया बिल राशि जमा नहीं करने पर बिजली उप महाप्रबंधक ट्रैक्टर कुर्क कर ले जाना चाह रही थी लेकिन बकाया जार परिवार इस बात को लेकर मरने मारने पर आमादा हो गया । ट्रैक्टर की हवा निकाल दी जिससे ट्रैक्टर ना जा पाए तू तू मैं मैं के बीच अचानक वफादार परिवार उग्र हो गया और लामबंद होकर बिजली अधिकारियों को बुरी तरह मारपीट कर घायल कर दिया। सरकार बकायेदारों से वसूली को लेकर काफी गंभीर है किसान कृषि संसाधन चलित वाहन राशि बकाया होने पर कुर्की की वजह से अंदर ही अंदर आक्रोशित हैं। यह घटना उसी का दुष्परिणाम कहा जा सकता है।