रेल्वे कालोनी आमला में सरस्वती पूजन कार्यक्रम का भव्य आयोजन
रंगारंग सांस्कृतिक आयोजन का हुआ आयोजन
रेलवे कॉलोनील आमला में प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी सरस्वती पूजन का दो दिवसीय आयोजन बड़े ही भव्यता के साथ संपन्न हुआ।कार्यक्रम लोको ग्राउंड रेलवे कॉलोनी आमला में सम्पन्न हुआ।बसंत पंचमी के दिन सरस्वती देवी की प्रतिमा की स्थापना की गई ।दोपहर में रेलवे परिवार की महिलाओं द्वारा भजन गायन और हल्दी कुमकुम कार्यक्रम का आयोजन रखा गया।शाम को लोको ग्राउंड मंच पर भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ।कार्यक्रम में रेलवे परिवार के बच्चों सहित स्थानीय कलाकारों ने शानदार कार्यक्रम प्रस्तुत किये वही सुमित महतकर प्रस्तुति आर्केष्ट्रा सिम्फनी के कलाकरो ने शानदार गीत संगीत का प्रदर्शन किया।साथ ही नागपुर के नृत्यांगनाओं ने शानदार नृत्य प्रस्तुत किया।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि बतौर योगिराज धोटे मुख्य कर्मीदल नियंत्रक रेलवे आमला उपस्थित थे।कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के तौर पर वी के पालीवाल स्टेशन प्रबंधक आमला उपस्थित थे।साथ ही अन्य अतिथि के तौर पर राजेश कोसे,सतीश मीणा,ओमवती विश्वकर्मा पार्षद रेलवे कॉलोनी आमला उपस्थित थे।कार्यक्रम की अध्यक्षता छबीला प्रसाद जी ने की।अतिथियों के द्वारा सरस्वती माता जी के पूजन के साथ कार्यक्रम प्रारम्भ हुआ।सर्वप्रथम आयोजन समिति के प्रमुख एस एन चौहान ने कार्यक्रम की रूपरेखा रखी और स्वागत भाषण प्रस्तुत किया।कार्यक्रम के प्रारंभ में सरस्वती वंदना दीप्ती और पीहू के द्वारा प्रस्तुत की गई।तत्पश्चात भोजपुरी गीत सरसो के सगिया पर सुंदर नृत्य शुभी चौहान एवम आराध्या ने प्रस्तुत किया।साथ ही भोजपुरी एवं हिंदी गीतों पर शानदार नृत्य आयुष्मान,सृष्टि,अन्वी,तुषिता,प्राची,आरोही सहित अन्य बाल कलाकारों ने प्रस्तुत किया।आमला रेलवे के कलाकार रितेश कुमार ने भोजपुरी गीत “लालीपाप लागे लू”पर शानदार नृत्य किया और आमला रेलवे परिवार के बेहतरीन कलाकार विशाल आमले ने एक से बढ़कर एक नग्मे सुनाए उनके गीत आज रपट जाए पर लोग झूम उठे।साथ ही आर्केष्ट्रा सिंफनी के कलाकारों ने मधुर नग्मे सुनाए।कार्यक्रम का मंच संचालन मनोज विश्वकर्मा एवम डी के सागरे ने किया।रंगारंग कार्यक्रम देर रात तक चलता रहा।उपस्थित लोगों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम में साथ साथ स्वरूचि भोज का भी आनंद लिया।
कार्यक्रम को सफल बनाने में छबीला प्रसाद,एस एन चौहान,रवि शंकर प्रसाद,एस के सुमन,वीरेंद्र यादव,अमरदीप कुमार,चंद्रदीप कुमार,प्रभाकर यादव,दीपक मौर्य,रंजन गुप्ता,अजय कुमार,विमल साहू का विशेष योगदान रहा साथ ही समिति के अन्य सदस्यों के सहयोग से कार्यक्रम सफल हुआ।अंत मे आभार प्रदर्शन करते हुए छबीला प्रसाद और एस एन चौहान ने कहा कि आगामी वर्षो में सरस्वती पूजन और भव्य रूप में होगा।दूसरे दिन चल समारोह के साथ सरस्वती जी की प्रतिमा का विसर्जन रेलवे बांध में ढोल ढमाके और बाजे गाजे के साथ हुआ।