आमला में हुआ वॉलीबॉल महाकुंभ का आज आगाज न्यू स्टार वॉलीबॉल क्लब आमला के तत्वधान में ऑल इंडिया वॉलीबॉल प्रतियोगिता का रंगारंग शुभारंभ,
आमला पुलिस ग्राउंड स्थित मैदान पर न्यू स्टार वालीबॉल क्लब द्वारा आयोजित अखिल भारतीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष लाजवंती अशोक नागले एवं अन्य अतिथियों की उपस्थिति में हुआ ।आयोजन समिति के अध्यक्ष एवं भाजपा महामंत्री प्रदीप ठाकुर ने बताया कि अखिल भारतीय स्तर के इस आयोजन में की प्रथम भाग में आज क्षेत्रीय वॉलीबॉल टीमों की प्रतियोगिता प्रारंभ हुई इस प्रतियोगिता के दूसरे भाग में अखिल भारतीय स्तर की 10 दिग्गज टीमें भाग लेंगे । जिले के सबसे बड़े वॉलीबॉल प्रतियोगिताओं में से एक इस आयोजन के शुभारंभ के अवसर पर मुख्य अतिथियों के द्वारा पूजन कर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया
*आमला की टीम ने जीता प्रतियोगिता का प्रथम मैच* आयोजन समिति के मो मुजाहिद खान के अनुसार प्रतियोगिता का प्रथम मैच आमला एवं नंदपुर टीमों के बीच खेला गया जिसमे 2-0 से आमला की टीम विजय रही प्रतियोगिता का दूसरा मैच लालावाड़ी और रमली तथा तीसरा खेड़ीकोर्ट एव पडसोड़ी के बीच खेला गया ।
शुभारंभ के अवसर पर मंच संचालन राकेश धमोड़े ने किया
जयंत पवार ने बताया कि इस अवसर पर पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष लाजवंती अशोक नागले मंडल अध्यक्ष रामकिशोर देशमुख नरेंद्र गढेकर चिरौंजी पटेल स्टेशन प्रबंधक वीके पालीवाल आरपीएफ थाना निरीक्षक राजेश बनकर वाईआर धोटे अशोक नागले राजेश पंडोले राकेश धमोड़े गणेश यादव राजेश चौकीकर शिवपाल उबनारे जितेंद्र बेले भोला वर्मा मनोज उडुकले नरेंद्र प्रसाद सोनी गोपेन्द्र सिंह गणेश बारस्कर झा सर नितिन खातरकर प्रदीप चौहान समेत सभी अतिथियों के द्वरा खिलाड़ियों को अच्छे खेल के लिए शुभकामनाएं दी इस अवसर पर बड़ी संख्या में आमला की खेल प्रेमी जनता उपस्थित रही।