शिक्षा से ही समाज एवं देश की प्रगति संभव डॉ पंडाग्रे* *खापा खतेड़ा में आयोजित विश्वकर्मा (बढ़ई) समाज के विश्वकर्मा जयंती महोत्सव में हुए सम्मिलित
आमला ब्लाक के खापा खतेड़ा ग्राम में विश्वकर्मा (बढ़ई) समाज के द्वारा विश्वकर्मा जयंती महोत्सव का आयोजन किया गया । विश्वकर्मा बढ़ई समाज द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में क्षेत्रीय विधायक डॉ योगेश पंडाग्रे एवं पूर्व जिला अध्य्क्ष वसंत बाबा मकोड़े मुख्य अतिथि के रुप में सम्मिलित हुए अपने संबोधन में आमला विधायक डॉ योगेश पंडाग्रे ने कहा कि भगवान विश्वकर्मा जो कि हमारे सनातन धर्म में सृजन एवं निर्माण के देवता है को अपना आराध्य मानने वाला बढ़ई समाज बहुत ही प्रगतिशील एवं संगठित समाज है जो अपने कार्य कौशल से सतत सृजन कार्यों में लगे रहता हैं पर समय के साथ ही हमारे समाज को शिक्षा के क्षेत्र में भी प्रगति की आवश्यकता है जिसस विश्वकर्मा बढ़ई समाज भी अन्य समाज के साथ उत्तरोत्तर बढ़ोतरी कर प्रदेश एवं देश के विकास में हाथ बढ़ाएं भारतीय जनता पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष वसंत बाबा मकोड़े ने सभी सामाजिक बंधुओं का आभार व्यक्त किया। एवं इस आयोजन में समाज के विभिन्न प्रतिभाओं का अतिथियों के द्वारा सम्मान किया गया। इस दौरान बड़ी संख्या में समाज के प्रतिभाशाली छात्र-छात्राएं एवं प्रबुद्ध जन उपस्थित रहे