श्रीराम जन्मभूमि मंदिर निर्माण के लिए मातृशक्ति ने जनजागरण शोभायात्रा निकाली रामदरबार और भारत माता रथ पर सवार होकर शोभायात्रा में शामिल हुए

आमला। श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र न्यास खण्ड आमला के तत्वाधान में नगर की मात्रशक्तियों के नेतृत्व में भव्य शोभायात्रा निकाली गई। सभी माताएं और बहने भगवा वस्त्र और पगड़ी पहने हुए थी, मुख्य आकर्षण राम दरबार की झांकी थी जिसमे राम, लक्ष्मण, सीता, हनुमान जी के साथ भारत माता रथ में सवार थी। युवतियां हाथो में दण्ड लेकर शोभायात्रा का नेतृत्व कर रहीं थी, डीजे पर रामधुन और आकर्षक बैंड के साथ शोभायात्रा दुर्गा मंदिर बस स्टैंड से प्रारंभ हुई, महिलाओं द्वारा जय श्रीराम का उद्घोष किया गया और रामलला हम आएंगे मंदिर भव्य बनाएंगे, भारत माता की जय के नारे लगाए गए।
शोभायात्रा का स्वागत बस स्टैंड पर पुष्पवर्षा कर किया जा रहा था, जनपद चौक पर पहुंचने पर प्रगतिशील व्यापारी मंडल के प्रतिनिधियों द्वारा पुष्पवर्षा और आरती उतारकर स्वागत किया गया तथा फल वितरित किए गए।
पीर मंजिल चौक पर भी व्यापारियों द्वारा फटाखे फोड़कर, और पुष्पवर्षा के साथ जगह जगह पानी, मिठाई, फल,वितरण की व्यवस्था की गई।
मेन मार्केट में व्यापारी संघ द्वारा पुष्पवर्षा, और आरती उतारकर शोभायात्रा का स्वागत किया गया और पानी एवं फल, चाकलेट्स का वितरण किया जा रहा था। शोभायात्रा पुराना थाना के पास से सोमवारी चौक होते हुए संतोषी माता मंदिर पहुंची लोगो ने घरों से निकल कर झांकी की आरती की और पुष्प वर्षा की । शोभायात्रा में महिलाएं और युवतियों ने बैंड की धुन पर नृत्य भी किया,शोभायात्रा रतेडा रोड होते हुए संकट मोचन मंदिर गोविंद कालोनी पहुंची। जहां संघ के जिला कार्यवाह अभिषेक जैन, गिरीश जैसवाल,ने सभा को संबोधित किया, आभार प्रदर्शन राष्ट्र सेविका समिति की संभाग कार्यवाहिका सीमा चौरिया और जिला कार्यवाहिका निशा गाड़वे ने किया ।
आमला नगर में पहली बार महिलाओं के नेतृत्व में इतनी विशाल शोभायात्रा निकाली गई जिसमें लगभग ढाई हजार महिलाएं युवतियां, बच्चों के साथ समस्त हिन्दू सामाजिक संगठन, समिति के कार्यकर्ता शामिल थे।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से सीमा चौरिया, निशा गाडवे, अभियान प्रमुख रामप्रसाद पंवार, अरविंद माथनकर, विवेक राठौर, अशोक नागले, दुष्यंत ढोमने,अजय बरूआ अनुराग डाफने, प्रकाश डाफने लाजवंती नागले,राजेश पंडोले, प्रदीप ठाकुर, राकेश धमोडे, लक्ष्मण चौकीकर,शिवपाल उबनारे, झामसिंह ठाकुर,बसंत ओढुकले, नितिन खातरकर, रोहित दुबे, मनोज कश्यप, भगवत सराटकर,लिखीराम साहू, नरेंद्र प्रसाद सोनी, गोपेन्द्र सिंह,राजू मदान, शोभा देशमुख,विमल मदान, मुक्ता ढोलेकर, पूर्व पार्षद शांति पंवार, प्रतिभा राजपूत,मालती साहू, वंदना चौकीकर,गीता पंडोले, मालती झा, श्रद्धा मालवीय,पूजा,अनुराधा झाड़े, शोभा गढ़ेकर, दीपांशु डाफने,पंकज ढोलेकर, बंशी मालवीय, बंडू दवंडे, अनिल सोनी, अनिल राठौर बंटी मिश्रा, अजय लोनारे, अमित यादव सहित नगर की समस्त माताओं बहनों एवं सामाजिक संगठनों के कार्यकर्ताओं का सहयोग मिला तथा पुलिस बल का विशेष सहयोग शोभायात्रा के दौरान रहा।

जवाब जरूर दे 

आपके शहर में विकास की गति है

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129