
पचमढ़ी होटलो की एसडीएम ने की जांच, लिए सैंपल
पियारिया। पर्यटन स्थल पचमढ़ी में संचालित होटलों पर राजस्व और खाद्य सुरक्षा टीम ने औचक जांच कार्यवाही की। कार्यवाही के दौरान दो होटलों से खाद्य सामग्री के सैंपल जांच के लिए एकत्र किए गए। वही होटल संचालकों को साफ सफाई बरकरार रखे जाने के लिए ताकीद किया गया। एसडीएम नितिन टाले ने बताया महाराष्ट्रीयन रेस्टोरेंट्स पचमढ़ी बस स्टैंड एवं रसोई ढाबा पचमढ़ी में खाद्य सामग्रियों के सैंपल कलेक्ट किए गए है। वही रेस्टोरेंट संचालकों को साफ सफाई रखने हेतु निर्देशित किया गया। जांच के दौरान होटलो से खराब सब्जियां एवं सामग्री नष्ट कराई गई
पिपरिया तहसीलदार राजेश बौरासी एवम खाद्य सुरक्षा टीम कार्यवाही के दौरान उपस्थित रही।