
अनुराग व दीपाली आल इंडिया कैम्प में शामिल
पिपरिया। पिपरिया ताइक्वांडो क्लब के खिलाड़ी अनुराग रघुवंशी और दीपाली अग्रवाल ने कोच सुनील साहू की अगुवाई में अपना शानदार कौशल दिखाते हुये ऑल इंडिया कैम्प में अपनी जगह पक्की की। ये दोनों खिलाड़ी अब ताइक्वांडो अकैडमी स्पोर्ट्स क्यूब सेंटर फॉर एक्सीलेंस गुड़गांव हरियाणा में 24/01/21 से 13 दिनों की ट्रेनिंग लेगें। जिसमे ऑल इंडिया से चुनिंदाखिलाड़ियों को कोच- सैयद हसीन रियाज २ टाइम वर्ल्ड चैंपियनशिप्स
एंड साउथ एशियन गेम गोल्ड मेडलिस्ट द्वारा ताइक्वांडो के नियम पॉइंट मास्टर ट्रेनिंग विधिवत रूप से दी जायेगी। साथ ही ताइक्वांडो मास्टर सर्टिफिकेट से भी सम्मानित किया जायेगा
इस अवसर पर ताइक्वांडो जिला संघ गिरिराज भट्ट और अध्यक्ष संजय शुक्ला व रिंकू श्रीवास्तव ने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी।