
बड़े बकायादारों पर बिजली कंपनी ने कुर्क की मोटर साईकिल, ट्रैक्टर
पिपरिया।बिजली कंपनी ने बिजली बिल के बकाया भुगतान नहीं होने पर चल सम्पति कुर्की की बड़े बकायादारों पर कार्यवाही शुरू कर दी हैहै। सभी बकायादारों को पूर्व में देयक जमा करने हेतु नोटिस जारी किया गया था। साथ ही व्यक्तिगत तौर पर संपर्क किया जा रहा था, परंतु उनके द्वारा भुगतान जमा नही किया गया पिपरिया संभाग अंतर्गत नर्मदा प्रसाद/ श्री धनराज ग्राम-तरोनकलां के घर से मोटर साईकिल की कुर्की की गई उक्त कुर्की देयक जमा न होने के कारण राशि रूपये 218801.00 बकाया होने पर की गई। उपभोक्ता अशोक/ हरिराम रघुवंशी ग्राम- हथवांस के घर से मोटर साईकिल की कुर्की की गई उक्त कुर्की देयक जमा न होने के कारण राशि रूपये 95519.00 बकाया होने पर की गई उपभोक्ता नन्हेलाल / टुंडा ग्राम- हथवांस के घर से ट्रेक्टर कुर्की की गई उक्त कुर्की देयक जमा न होने के कारण राशि रूपये 77795.00 बकाया होने पर की गई एवं बकाया जमा करने पर सुपुर्द की गई । उपभोक्ता रामाधार रघुवंशी ग्राम-रामपुर के घर से मोटर साईकिल की कुर्की की गई उक्त कुर्की देयक जमा न होने के कारण राशि रूपये 83037.00 बकाया होने पर की गई एवं बकाया जमा करने पर सुपुर्द की गई। उपभोक्ता कोमल सिंह किरार ग्राम-खापरखेड़ा के घर से ट्रेक्टर की कुर्की की गई उक्त कुर्की देयक जमा न होने के कारण राशि रूपये 100400.00 बकाया होने पर की गई एवं बकाया जमा करने पर सुपुर्द की गई। उपभोक्ता दौलत किरार ग्राम-खाफ्रखेड़ा के घर से ट्रेक्टर की कुर्की की गई उक्त कुर्की देयक 100025.00 बकाया होने पर की गई। जगदीश / ब्रजलाल ग्राम-बोरना ठाकुर के घर से कुर्की की गई उक्त कुर्की देयक जमा न होने के कारण राशि रूपये 81134.00 बकाया होने पर की गई। उपभोक्ता रमेश कुमार/ कुंजीलाल ग्राम- पौसेरा क़े घर से ट्रेक्टर की कुर्की की गई उक्त कुर्की देयक जमा न होने के कारण राशि रूपये 70426.00 बकाया होने पर की। उक्त कार्यवाही श् पूनम तुमराम कुमरे उपमहाप्रबंधक की उपस्थिति में शजलज वाइकर, अतिरिक्त तहसीलदार (विद्युत), रामगोपाल रघुवंशी, लाईन मेन, की गई। पिपरिया संभाग में वसूली अभियान लगातार जारी है, अतः बकायादारो से अपील है कि वह अपने बिजली देयकों का भुगतान समय से करवाये।