
103 प्रधानमंत्री आवास के स्वीकृत होने पर सांसद एवं विधायक का माना आभार
आमला नगर के पक्के आवास विहीन लोगों के लिए के अच्छी खबर है आमला नगर के 103 हितग्राहियों के प्रधानमंत्री आवास के प्रकरणों की स्वीकृति शासन द्वारा प्रदान की गई । भारतीय जनता पार्टी नगर महामंत्री प्रदीप ठाकुर ने बताया कि लंबे समय से प्रधानमंत्री आवास की स्वीकृति की प्रतीक्षा कर रहे इन लोगों के लिए क्षेत्रीय सांसद दुर्गादास उईके एवं विधायक डॉ योगेश पंडाग्रे द्वारा व्यक्तिगत रूप से प्रयास किए गए ।
*आमला आगमन पर विधायक का किया अभिनंदन*
प्रधानमंत्री आवास प्रकरणों की स्वीकृति मिलने से भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ता दिनेश राठौर द्वारा क्षेत्रीय विधायक डॉ योगेश पण्डाग्रे का पुष्प हार से अभिनंदन किया एव लाभान्वित लोगो कीओर से आभार जताया इस दौरान भारतीय जनता पार्टी नगर मंडल अध्यक्ष रामकिशोर देशमुख नरेंद्र गढेकर चिरौंजी पटेल अशोक नागले प्रदीप ठाकुर राजेश पंडोले संजय जैन शिवपाल उगनारे राकेश धमोड़े लखन यादव राजेश अमरोही राजेश चौकीकर संजय राठौर मुकेश राठौर हेमंत गुगनानी भोला वर्मा बसंत उडुकले मोहन देवड़ा कृष्णा भूमरकर अंनु यादव रवि नीलेश राठौर नितिन खातरकर सेन विशाल नरवरे आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।